दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की मोतियाबिंद (Cataract Surgery) की सर्जरी हुई है. अस्पताल से बाहर निकलने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र से पहले अमिताभ भी दो बार मोतियाबिंद (Cataract Surgery) की सर्जरी करा चुके हैं.
आंख पर पट्टी बांधे पैपराजी से बात करते दिखे धर्मेंद्र
क्लिप में धर्मेंद्र को आंख पर पट्टी बांधे हुए पैपराज़ी से बात करते हुए देखा जा सकता है. अभिनेता ने कहा, "मैं आपसे प्यार करता हूं, मेरे दर्शक, मेरे प्रशंसक. मैं मजबूत हूं." इस वीडियो पर लोग कमेंट कर दिग्गज स्टार की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. फैंस धर्मेंद्र को मोटिवेट कर रहे हैं.
'इक्कीस' में दिखाई देंगे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को आखिरी बार कृति सेनन और शाहिद कपूर के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. धर्मेंद्र जल्द ही अगस्त्य नंदा के साथ श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में भी दिखाई देंगे.
क्या होता है कॉर्नियल ट्रांसप्लांट
कॉर्नियल ट्रांसप्लांट या केराटोप्लास्टी सर्जिकल प्रक्रिया है जो दृष्टि में सुधार या दर्द से राहत के लिए डैमेज कॉर्निया को हेल्दी टिशूज से बदल देती है. मोतियाबिंद ज्यादातर 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को होता है. वहीं शुगर के मरीजों को कम उम्र में मोतियाबिंद होने की संभावना अधिक होती है. मोतियाबिंद में आपकी आंखों का लेंस धुंधला हो जाता है, जिससे लोगों की आंखों की रोशनी कम हो जाती है.