Shraddha Kapoor Agenda Aaj Tak 2024: 'मेरे लिए तो ड्रीम कम ट्रू', Haider में Irrfan के साथ काम करने को लेकर बोलीं श्रद्धा कपूर?

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने कहा कि मैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसा बनना चाहती हूं. हैदर मूवी (Haider Movie) को लेकर श्रद्धा ने बताया कि मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू था. श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 (Stree 2) की सफलता को लेकर भी जवाब दिया.

Shraddha Kapoor Agenda Aaj Tak 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • मैं शाहरूख खान जैसा बनना चाहती हूं
  • इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर बोलीं श्रद्धा कपूर

एजेंडा आज तक (Agenda Aaj Tak 2024) के मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor पहुंचीं. इस दौरान श्रद्धा कपूर ने फिल्मों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 और हैदर मूवी (Haider Movie) से जुड़े कई किस्से सुनाए. श्रद्धा कपूर ने एजेंडा आज तक पर क्या- क्या कहा? इस पर नजर डाल लेते हैं.

स्त्री 2 की सक्सेस का राज 
हाल ही में सुपर डुपर हिट हुई स्त्री 2 को लेकर श्रद्धा कपूर ने कहा, हमें इसको लेकर पहले से ही बहुत ही क्लियर अंदाजा था क्योंकि इतनी बेहतरीन फिल्म बनाई है. श्रद्धा ने कहा, मैं बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट थी कि सीक्वेल बहुत ज्यादा धमाकेदार होगा. फिल्म अच्छी बनेगी. यही वजह है कि मैंने कोई और फिल्म साइन नहीं की. मैं स्त्री 2 से काफी पर्सनल इंवेस्टेड थी. 

हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर श्रद्धा कपूर ने बताया कि VFX हमारी फिल्म के लीड हीरो हैं. दिनेश विजन जो यूनिवर्स का प्लान कर रहे हैं. मैं उसके लिए काफी उत्साहित हूं. स्टोरी मैं अगर कोई सेंस बनेगा तो यूनिवर्स में कैरेक्टर को जरूर शामिल करेंगे.

शाहरूख जैसा बनना चाहती हूं
आज तक के मंच पर श्रद्धा कपूर ने हॉलीवुड में काम करने को लेकर भी जवाब दिया. श्रद्धा ने बताया कि हॉलीवुड से कुछ ऑफर आए थे लेकिन मुझे कुछ एक्साइटेड नहीं लगा. अगर मुझे कुछ एक्साइटिंग नहीं लगता. कहानी के तौर पर और किरदार के तौर पर तो मुझे वो करना ही नहीं है. 

श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं शाहरुख खान जैसा बनना चाहती हूं कि हमारी फिल्मों का मार्केट वहां लेकर जाऊं. मैं चाहती हूं कि हमारी फिल्में इंटरनेशनल फिल्में बनें. श्रद्धा कपूर ने कहा, ये समय इंडियन सिनेमा का सबसे अच्छा दौर चल रहा है.

मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू
हैदर मूवी में इरफान खान के साथ काम को लेकर श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं अपने आपको बहुत लकी मानती हूं कि मुझे वो मौका मिला. मैं हमेशा वो याद रखूंगी. मैंने हैदर के लिए ऑडिशन दिया था. 

दिल से चाहती थी कि मैं सेलेक्ट हो जाऊं क्योंकि मुझे विशाल सर, इरफान सर और तब्बू मैम के साथ काम करने का मौका मिल रहा था.  श्रद्धा कपूर ने कहा, हैदर मूवी में मेरा वो सपना पूरा हुआ. इरफान सर के साथ काम करना मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू था. 

इंस्टा बॉन्ड
सोशल मीडिया पर कितने लोग फॉलो करते हैं वो मेरे लिए मायने नहीं रखता है. इंस्टा फैमिली से मेरा बॉन्ड है, वो मेरे लिए काफी स्पेशल है. यही वजह है कि मैं अपने पोस्ट के नीचे कमेंट में भी मिल जाती हूं.

Read more!

RECOMMENDED