प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ 31.6 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. प्रेरणा को आज यानी बुधवार को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन शहर से बाहर होने की वजह से उनकी ओर से उनके वकील ईडी कार्यालय पहुंचे, उन्होंने कुछ वक्त मांगा है.
आखिर कौन हैं प्रेरणा अरोड़ा
प्रेरणा बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर हैं. वह क्रियाज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी हैं. उन्होंने अक्षय कुमार से लेकर शाहिद कपूर तक, कई एक्टर्स की हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं. इनमें 'रुस्तम', 'परी', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमैन', 'केदारनाथ', 'फन्ने खां', 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्में शामिल हैं.
8 महीने तक जेल में रहीं प्रेरणा
2018 में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने क्रियाज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक प्रेरणा अरोड़ा को गिरफ्तार किया था. वह करीब 8 महीने तक धोखाधड़ी के केस में जेल में बंद रहीं. फिल्म निर्माता वाशु भागनानी और उनके प्रोडक्शन हाउस ने प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ खिलाफ 31.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उनपर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज किया गया था. प्रेरणा पर कई फाइनेंसर ने धोखाधड़ी और पैसे वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया था.
जॉन ने भी लगाया था धोखाधड़ी का आरोप
प्रेरणा का जॉन अब्राहम के साथ परमाणु फिल्म के दौरान भी बड़ा झगड़ा हुआ था. जॉन ने प्रेरणा पर धोखाधड़ी, विश्वास तोड़ने, मानहानि सहित तीन आपराधिक आरोपों में प्रेरणा को अदालत में घसीटा था. शिकायत में कहा गया था कि प्रेरणा की कंपनी तय किए हुए 35 करोड़ रुपए देने में देरी कर रही है. इसके अलावा प्रेरणा अरोड़ा फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर के साथ विवादों को लेकर भी चर्चा में रही थीं. दरअसल प्रेरणा और अभिषेक ने मिलकर फिल्म 'केदरानाथ' को प्रोड्यूस किया था. प्रेरणा ने अभिषेक कपूर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.