इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आने वाली हैं? जानिए

ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं तो इस हफ्ते समय निकाल लीजिए. इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही है.

ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 13 मई को रिलीज हो रही है 'मॉडर्न लव मुंबई'
  • द कश्मीर फाइल्स भी ओटीटी पर हो रही रिलीज
  • जुमांजी द नेक्स्ट लेवल भी आ रही ओटीटी पर

OTT This Week: ओटीटी पर आप अपने पसंदीदा कंटेंट को अपने पसंद के समय पर देख सकते हैं. इसलिए ओटीटी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. हर हफ्ते ओटीटी पर कुछ ना कुछ नया आता रहता है. इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. चलिए आपको बतातें है कि इस हफ्ते आप कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर देख सकते हैं.

मॉडर्न लव मुंबई-
'मॉडर्न लव मुंबई' वेब सीरीज है और 13 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इस वेब सीरीज को 6 डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है. बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने हंसल मेहका, शोनाली बोस, ध्रुव सेहगल, अलंकृता श्रीवास्तव और नपुर अस्थाना के साथ मिलकर इस वेब सीरीज को बनाया है.

द कश्मीर फाइल्स-
इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया चुका है. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर इसे रिलीज किया जा रहा है. 13 मई से दर्शक ओटीटी पर इसे देख सकते हैं. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'The Kashmir Files' खूब चर्चा में रही. यह फिल्म कश्मीर में पंडितों के खिलाफ अत्याचार की कहानी पर आधारित है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर समेत कई दिग्गजों ने एक्टिंग की है.

आवर फादर-
आवर फादर 11 मई को ओटीटी पर आएगी. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

जुमांजी द नेक्स्ट लेवल-
'Jumanji: The Next Level' नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हो रही है. 10 मई को इसे दर्शक देख सकते हैं.

द मैट्रिक्स रेज़रेक्शंस-
'The Matrix Resurrections' ओटीटी पर 12 मई को रिलीज हो रही है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी.

स्नीकेरेला-
Sneakerella ओटीटी पर 13 मई को रिलीज होगा. इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

द लिंकन लॉयर-
द लिंकन लॉयर 13 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

स्टार ट्रेक: स्ट्रेंज न्यू वर्डल्स-
Star Trek: Strange New Worlds एक वेब सीरीज है, जो Voot पर रिलीज हो रही है. 15 मई से इसे देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED