Sharda Sinha Famous Bollywood Songs: मशहूर सिंगर शारदा सिन्हा के फेमस बॉलीवुड गाने, छठ के ये 5 गीत हैं सुपरहिट

Sharda Sinha Famous Bhojpuri Songs: लोक गायिका शारदा सिन्हा के छठ गीत खूब फेमस है. उनके गीतों के बिना छठ महापर्व का अधूरा माना जाता है. शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड को भी कई हिट गाने दिए हैं. इसमें सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया है' का 'कहे तोसे सजना' गाना शामिल है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गीत 'तार बिजली स पतले' भी गाया है.

Famous Singer Sharda Sinha
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत खराब है. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. शारदा सिन्हा ने पारंपरिक कहानियों को गाने के जरिए जन-जन तक पहुंचाया है. उनके छठ के गीत काफी फेमस हैं. कहा जाता है कि उनके गीतों के बिना छठ का महापर्व पूरा नहीं होता है. शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी कई फेमस गाने गाए हैं. चलिए आपको मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के गानों के बारे में बताते हैं.

शारदा सिन्हा के मशहूर भोजपुर गीत-
सिंगर शारदा सिन्हा ने भोजपुरी के कई मशहूर गीत गाए हैं. छठ पर्व को लेकर उनका गीत काफी फेमस है. उनके गीत के बिना छठ का पर्व पूरा नहीं होता है. चलिए आपको उनके छठ पर्व के फेमस गीत बताते हैं.

पहिले पहिल छठी मईया-
छठ पर्व को लेकर शारद सिन्हा का गीत 'पहिले पहिल छठी मईया' करीब 5 मिनट का है. शारदा सिन्हा का ये गाना लोगों के दिल में बस गया है. इसके बिना छठ पर्व अधूरा है.

केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल-
मशहूर सिंगर का ये गीत करीब 8 मिनट का है. लोगों को ये गीत इतना पसंद है कि स्पॉटिफाई पर इसे 3 लाख 27 हजार से ज्यादा बार सुना जा चुका है.

हे छठी मइया-
इस सिंगर का ये गाना भी खूब फेमस है. छठ महापर्व के दौरान ये गाना जगह-जगह आपको सुनाई देगा. ये गीत लोगों के दिल में बस गया है.

सोना सट कुनिया हो दीनानाथ-
ये गाना काफी पॉपुलर है. यह गाना करीब 7 मिनट का है. ये गाना छठ के त्योहार को यादगार बना देता है.

उठऊ सूरज भईले बिहान-
इस गीत को तब प्ले किया जाता है, जब अगली सुबह पूजा की तैयारी हो रही होती है. छठ के मौके पर इसे लाखों बार सुना जाता है.

शारदा सिन्हा के बॉलीवुड गाने-
शारदा सिन्हा ने सिर्फ छठ गीत ही नहीं गाए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी कई मशहूर गीत गाए हैं. चलिए आपको इस मशहूर सिंगर के बॉलीवुड गानों के बारे में बताते हैं.

कहे तोसे सजना-
साल 1989 में 'मैंने प्यार किया है' में शारदा सिन्हा ने गाना गाया था. इस फिल्म में शारदा सिन्हा का गीत 'कहे तोसे सजना' खूब फेमस हुआ. आज भी फैंस ये गाना सुनते हैं. इस गीत के लिए शारदा सिन्हा को 75 रुपए मिले थे.

'बाबुल जो तुमने सिखाया' गीत-
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में भी शारदा सिन्हा ने गाना गाया था. शारदा सिन्हा ने इस फिल्म में 'बाबुल जो तुमने सिखाया' गीत गाया था. ये गाना आज भी लड़की की विदाई के समय पर बजाया जाता है. 

'तार बिजली से पतले'-
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में भी शारदा सिन्हा ने गाना गाया है. उन्होंने फिल्म के मशहूर गाना 'तार बिजली से पतले' गाया है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED