Saif Ali Khan Attack: Galaxy के बाहर गोलीबारी से लेकर Mannat के बाहर रेकी.. Saif पर हुआ हमला, जानिए क्या है पूरी क्रोनोलॉजी

बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले को मुंबई पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है. सैफ मामले की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं कि अब एक और अभिनेता की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. सैफ अली खान पर हमले से दो दिन पहले एक शख्स ने शाहरुख खान के बंगले मन्नत की भी रेकी की.

saif ali khan attacker
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में हमले के बाद उनका परिवार सदमे में है. इस मामले को जिसने भी देखा-सुना हैरान रह गया. हालांकि हमले में बुरी तरह घायल हुए सैफ अली खान अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया.

खतरे में रहे हैं अभिनेता
सैफ पर हुए हमले को लेकर एक्टर शाहिद कपूर ने हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अमूमन मुंबई में ऐसा होता नहीं है. सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमला ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बॉलीवुड एक्टर्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

सलमान और शाहरुख को मिली गंभीर धमकी
पिछले साल 2024 में सलमान खान को धमकी मिली और फिर उनके घर पर गोलीबारी भी हुई. वहीं सलमान के बाद निशाने पर आए शाहरुख खान. 7 नवंबर 2024 को शाहरुख को भी जान से मारने की धमकी मिली और अब 16 जनवरी को सैफ अली खान पर एक चोर ने घर में घुसकर उन पर चाकू से 6 बार वार किया.

मन्नत के बाहर हुई थी रेकी
बॉलीवुड के सितारों के साथ इन घटनाओं ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. सलमान खान के घर के बाहर और सैफ अली खान के घर के अंदर तो हमला हो गया. लेकिन इन हमलों का निशाना शाहरुख खान भी हो सकते थे. मुंबई पुलिस के सूत्रों से जानकारी मिली है कि शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर भी रेकी की थी.

बाद्रां की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मायानगरी खासतौर पर बांद्रा इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवालों के घेरे में है. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद इस मामले ने जोर पकड़ लिया है. 

Read more!

RECOMMENDED