Govinda Divorce: गोविंदा और सुनीता के तलाक की सच्चाई क्या है? शादी के 37 साल बाद हो रहे अलग

हीरो नंबर 1 गोविंदा (Govinda) और सुनीता (Sunita Ahuja) तलाक लेने जा रहे हैं. कम से कम फिल्मी गलियारों में तो यही चर्चा है कि दोनों शादी के 37 साल बाद अलग हो रहे हैं.

Govinda and Sunita Ahuja
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • काफी वक्त से अलग रह रहा कपल
  • शादी के 37 साल बाद हो रहे अलग

हीरो नंबर 1 गोविंदा (Govinda) और सुनीता (Sunita Ahuja) तलाक लेने जा रहे हैं. कम से कम फिल्मी गलियारों में तो यही चर्चा है कि दोनों शादी के 37 साल बाद अलग हो रहे हैं. सुनीता कई पॉडकास्ट और इंटरव्यूज में यह बता भी चुकी हैं कि शेड्यूल मैच ना होने की वजह से वो दोनों काफी वक्त से अलग रहते हैं.

शादी के 37 साल बाद पत्नी से अलग हो रहे गोविंदा?
कहा जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक की आखिरी स्टेज पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ रिलेशन है. और यही वजह है कि सुनीता गोविंदा से तलाक ले रही हैं. हालांकि, गोविंदा या सुनीता की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि या कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

मैं किसी को भी घर तोड़ने नहीं दूंगी
सुनीता अपने बिंदास नेचर के लिए जानी जाती हैं. सुनीता कई बार यह कह चुकी हैं कि, "हमें कोई अलग नहीं कर सकता. मैं उनके साथ खूब मजे करती हूं. ऐसे लोग हैं जो बाहरी लोगों से ज्यादा घर तोड़ना चाहते हैं. मैं किसी को भी घर तोड़ने नहीं दूंगी. पुरुष क्रिकेट की तरह होते हैं - कभी अच्छे, कभी बुरे. मैंने हमेशा महिलाओं से कहा है कि वे अपने आदमियों को मुट्ठी में रखें."

 

दोनों साथ नहीं रहते
कुछ वक्त पहले जब गोविंदा को गोली लगी थी तब ये सामने आया था कि दोनों साथ नहीं रहते हैं. कुछ दिन पहले सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ''गोविंदा का स्वभाव बेहद अलग है. वो कम बोलती हैं क्योंकि उन्हें बेकार लोगों पर अपनी ऊर्जा खर्च करना पसंद नहीं है. हालांकि, गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं. वह चार बेवकूफ लोगों के साथ बैठते हैं और फिर वे बकवास बातें करते हैं." 

1987 में की थी शादी
बता दें, गोविंदा और सुनीता ने लव मैरीज की थी. दोनों ने साल 1987 में शादी की थी. गोविंदा ने जिस वक्त सुनीता से शादी की वो फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे. सुनीता की उम्र उस वक्त 18 साल थी, शादी के एक साल बाद ही कपल को एक बेटी हुई. इनकी शादी को लगभग 37 साल हो गए हैं. इनके एक बेटा यश और बेटी टीना हैं.

Read more!

RECOMMENDED