दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक सम्मान ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. भारत के फ्यूजन बैंड शक्ति को 'दिस मोमेंट' के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
शक्ति बैंड को मिला ग्रैमी अवॉर्ड-
गिटारिस्ट जॉन मैकलॉघलिन, सिंगर शंकर महादेवन, तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन,वायलनिस्ट गणेश राजगोपालन और वी. सेल्वागणेश के बैंड 'शक्ति' को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. शक्ति बैंड को ये अवॉर्ड 'दिस मोमेंट' के लिए मिला है. इस एल्बम को लेकर भारत के 4 संगीतकारों को ग्रैमी अवॉर्ड्स का सम्मान मिला. इसमें शंकर महादेवन, सेल्वगणेश, गणेश राजगोपालन और जाकिर हुसैन शामिल हैं. 'दिस मोमेंट' में 8 गाने हैं. जिनको लोगों ने खूब पसंद किया.
शंकर महादेवन ने ग्रैमी अवॉर्ड को अपनी पत्नी को डेडिकेट किया. उन्होंने कहा कि भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद.. हमें देश पर गर्व है. आखिर में लेकिन सबसे अहम मैं अपना ये अवॉर्ड अपनी वाइफ को डेडिकेट करता चाहूंगा, जिसके लिए गाने का हर स्वर डेडिकेटेड है. लव यू.
क्या है शक्ति बैंड-
शक्ति बैंड एक जैज फ्यूजन ग्रुप है. यह इंडियन क्लासिकल म्यूजिक को जैज के साथ पेश करता है. इस बैंड की शुरुआत साल 1973 में की गई थी. इसकी शुरुआत जैज गिटारिस्ट जॉन मैकलॉघलिन ने की थी. मैकलॉघलिन ब्रिटेन से हैं. वो रॉक, वर्ल्ड म्यूजिक, इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक, फ्लेमेंको और ब्लूज के साथ जैज को मिलाकर जैज फ्यूजन बनाते हैं. इस बैंड में पहले रामनाद राघवन, विक्कू विनायकराम, एल शंकर थे. बाद में इस ग्रुप से शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन भी जुड़े.
बैंड का अब तक 4 एल्मबम रिलीज-
शक्ति बैंड ने अब तक 4 एल्बम बनाए हैं. साल 1976 में शक्ति विथ जॉन मैकलॉघलिन और ए हैंडफुल ऑफ ब्यूटी रिलीज हुआ था. इसके बाद साल 1977 में शक्ति बैंड ने नेचुरल एलिमेंट्स रिलीज किया था. इसके बाद 45 सालों तक बैंड ने कोई एल्बम रिलीज नहीं किया. अब साल 2023 में शक्ति बैंड ने 'दिस मोमेंट' एल्बम रिलीज किया है. इस बार सीधे इस एल्बम को ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. शक्ति बैंड ने पिछले साल 50वीं सालगिरह मनाई थी. इस दौरान बैंड ने दुनियाभर में 17 परफॉर्मेंस दिए थे.
राकेश चौरसिया को 2 अवॉर्ड-
दिग्गज बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बेटे राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपना जलवा दिखाया. राकेश चौरसिया ने दो अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. उनको बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस और बेस्ट कन्टम्प्रेरी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम के लिए ये अवॉर्ड मिला है.
ये भी पढ़ें: