30 अगस्त को पंजाबी सिंगर गुरशरणजोत सिंह रंधावा यानी गुरु रंधावा का जन्मदिन है. महज कुछ ही सालों में उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान बना ली है. गुरु रंधावा को 'लाहौर', 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट', 'बन जा रानी' जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है. गुरु रंधावा शुरुआत में दिल्ली में छोटे-छोटे कार्यक्रमों में परफॉर्मेंस देते थे. उन्होंने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की है. रैपर बोहेमिया ने उन्हें गुरु नाम दिया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की. उन्होंने अपना पहला गाना 'सेम गर्ल' बनाया था. हालांकि यह गाना हिट नहीं हो सका.
दो साल किया स्ट्रगल फिर मिली सफलता
पहला गाना फ्लॉप होने के बाद गुरु रंधावा ने हार नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा गाना 'चढ़ गई' लॉन्च किया. 2013 में गुरु रंधावा ने अपना खुद का एल्बम लॉन्च करने का फैसला किया. उनका एल्बम 'पेग वन' था. इस एल्बम को लॉन्च करने में गुरु रंधावा ने अपने भाई से पैसे लिए. इसके बाद उन्होंने कई गाने रिलीज किए लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल रही थी, जिसकी उन्हें चाहत थी. दो साल तक स्ट्रगल करने के बाद मशहूर रैपर बोहेमिया ने गुरु रंधावा के साथ मिलकर 'पटोला' गाना बनाया. इस गाने ने रातों-रात गुरु रंधावा की लाइफ बदल दी. इस गाने को बेस्ट पंजाबी गाने का अवॉर्ड भी मिला. साल 2015 में आया ये गाना आज भी लाखों लोगों की पसंद है.
लड़की ने किया था गुरु को रिजेक्ट
बन जा तू मेरी रानी गाना गुरु ने तब लिखा जब उन्हें एक लड़की ने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि तेरे पास है क्या. बाद में जब गुरु के गाने हिट हो गए और उनका नाम बन गया तो उस लड़की ने गुरु रंधावा से आई लव यू भी कहा लेकिन इस बार रंधावा ने उसे रिजेक्ट कर दिया. गुरु रंधावा एल्बम, लाइव कॉन्सर्ट, फिल्मों और सिंगिंग से मोटी कमाई करते हैं. वह लाइव शो में एक दिन के करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वे अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए भी करोड़ों कमाते हैं.