Abhishek Bachchan Birthday: हर किरदार है दूसरे से जुदा, आपको जरूर देखनी चाहिएं अभिषेक बच्चन की ये फिल्में

Happy Birthday Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन का अभिनय करियर भले ही उनके पिता अमिताभ बच्चन जितना व्यापक नहीं रहा हो, लेकिन अभिनेता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाई है.

Abhishek Bachchan Bday (Photo: Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • आज अभिषेक 47 वर्ष के हो गए हैं

धूम फिल्म सीरिज में एक निडर पुलिस वाले की भूमिका निभाने से लेकर दिल्ली 6 में एक खुशमिजाज लड़के की भूमिका निभाने तक, अभिषेक बच्चन ने कई बार अपनी एक्टिंग स्किल्स को साबित किया है. साथ ही, वह एकदम अलग लुक में नजर आते हैं, इससे पता चलता है कि उन्हें अपने ऑनस्क्रीन लुक के साथ प्रयोग करना पसंद है.

आज, 5 फरवरी को अभिषेक 47 वर्ष के हो गए हैं और इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके सबसे बेहतरीन पांच ऑनस्क्रीन लुक्स के बारे में. सिर्फ लुक्स ही नहीं बल्कि इन फिल्मों में उनका अभिनय भी सराहनीय है. 

गुरु (2007) में गुरुकांत देसाई 


मणिरत्नम की फिल्म, गुरु में अभिषेक व्यवसायी गुरुकांत देसाई के रूप में आए. फिल्म के दौरान अभिषेक के अभिनय और लुक ने उनके किरदार गुरुकांत को विश्वसनीय बना दिया. औसत बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के बावजूद, फिल्म को समीक्षकों द्वारा उनके प्रदर्शन के लिए सराहना मिली. अभिषेक बस 30 वर्ष के थे जब उन्होंने यह भूमिका निभाई और फिल्म में एक मध्यम आयु वर्ग के व्यवसायी की तरह दिखने के लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ा. फिल्म में उनकी पत्नी सुजाता देसाई की भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री से भी गुरु फिल्म चमक गई थी. 

दोस्ताना (2008) से समीर आचार्य 
2008 में अभिषेक सिल्वर स्क्रीन पर रोमकॉम दोस्ताना में कूल मेल नर्स सैम/समीर आचार्य के रूप में दिखाई दिए. साथ ही प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम अभिनीत, और तरुण मनसुखानी निर्देशित बॉलीवुड की पहली व्यावसायिक फिल्मों में से एक थी, जिसमें समलैंगिकता की बात की गई थी. अभिषेक के किरदार, सैम को एक महिला के साथ एक अपार्टमेंट साझा करने के लिए अपने दोस्त कुणाल (जॉन) के साथ समलैंगिक संबंध में होने का नाटक करना पड़ता है. जिस सहजता से अभिषेक ने इस भूमिका को निभाया, एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई दी. 

रावण (2010) से बीरा मुंडा
मणिरत्नम की फिल्मों में अभिषेक का बेस्ट एक्टर निकलकर सामने आता है. 2010 की फिल्म रावण में अभिषेक को बीरा मुंडा की भूमिका में देखा गया था, जिसकी बहन को पुलिसकर्मी देव प्रताप शर्मा (विक्रम) द्वारा मार दिया जाता है. बीरा पुलिसकर्मी की पत्नी रागिनी (ऐश्वर्या राय) का अपहरण करके अपनी बहन का बदला लेने के लिए निकलता है, लेकिन उसे रागिनी से प्यार हो जाता है. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अभिषेक ने अपनी एंटी-हीरो भूमिका के साथ एक छाप छोड़ी और अपने चरित्र में उतरने में कामयाब रहे. फिल्म में ऐश्वर्या के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी.

बोल बच्चन (2012) में अब्बास अली/अभिषेक बच्चन
2012 की रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म बोल बच्चन में अभिषेक ने दो अलग-अलग लोगों - अब्बास अली और अभिषेक बच्चन की भूमिका अदा की. फिल्म में जहां अजय देवगन ओवर-द-टॉप कॉमेडी डायलॉग्स के साथ फिल्म में अपनी पहचान बनाते हैं, वहीं अभिषेक की अपनी नकली पहचान को हर कीमत पर बचाकर रखने की कोशिश में हैं और यही लुका-छिपी का खेल फिल्म को खास बनाता है. 

बॉब बिस्वास (2021) में बॉब बिस्वास 


फिल्मों में अभिषेक की पिछली भूमिकाओं से पूरी तरह हटकर, बॉब बिस्वास ने उनका एक नया स्टैंडर्ड सेट किया. अभिषेक न केवल पहली बार एक निर्मम हत्यारे की भूमिका निभा रहे थे, बल्कि एक ऐसा किरदार भी निभा रहे थे, जिसे 2012 की विद्या बालन अभिनीत कहानी में सास्वता चटर्जी ने पहले ही सिद्ध कर दिया था. कहानी से सास्वत के चरित्र पर आधारित स्पिन-ऑफ में अभिषेक ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की भूमिका निभाई, जिसकी याददाश्त जा चुकी है. इस भूमिका के लिए, अभिनेता को सोने की रिम वाला चश्मा और बटन-डाउन शर्ट पहननी थी, जिससे वह एक मासूम बीमा विक्रेता की तरह दिख रहा था.

 

Read more!

RECOMMENDED