Happy Birthday Anil Kapoor: बॉलीवुड के ‘झक्कास’ एक्टर हिंदी ही नहीं तेलुगु, कन्नड़ और हॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

Anil Kapoor B'day Spl: आपको जानकर हैरानी होगी कि अनिल कपूर एक सिंगर भी हैं. वे सेमी-क्लासिकल सिंगिंग भी सीख चुके हैं. वह 1986 में रिलीज हुई बॉलीवुड कॉमेडी चमेली की शादी के टाइटल ट्रैक के पीछे उन्हीं की आवाज थी. उन्होंने फिल्म ‘वो 7 दिन’ के लिए "तेरे बिना मैं नहीं मेरे बिना तू नहीं" गीत और हमारा दिल आपके पास के लिए "आई लव यू" भी गाया है.

Anil Kapoor B'day
अपूर्वा सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • मिल चुके हैं कई फिल्मफेयर अवार्ड्स
  • एक्टर ही नहीं सिंगर भी हैं अनिल

Anil Kapoor Birthday: अंग्रेजी की एक कहावत है, एज इज जस्ट अ नंबर….लेकिन अगर इसका असल उदाहरण देखें तो बॉलीवुड के अनिल कपूर इसमें एकदम फिट बैठते हैं. आज बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि असल में उन्हें देखें तो वे अपनी उम्र से 20-25 साल कम नजर आते हैं. और यही कारण है कि मौजूदा वक्त के एक्टर-एक्ट्रेस उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं. फिटनेस, एक्टिंग, ड्रेसिंग सेंस, स्माइल और अपने अनोखे स्टाइल से अनिल पिछले कई दशकों से अपने फैंस के दिलों पर राज करते आ रहे हैं. 

बॉलीवुड के झक्कास एक्टर का 40 साल का सफर  

24 दिसंबर 1956 को, बॉलीवुड के इस झक्कास एक्टर का जन्म हुआ था. 40 से भी ज्यादा सालों के इस लंबे करियर के साथ, अनिल आज विश्व स्तर पर सबसे अधिक मान्यता प्राप्त अभिनेताओं में से एक हैं. साल 1979 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. कपूर ने दर्शकों को बीटा (1992), मिस्टर इंडिया (1987), घर हो तो ऐसा (1990), विरासत (1997), राम लखन (1989), लम्हे जैसी कई बेहतरीन हिट फिल्में दीं….और भला 1942: ए लव स्टोरी (1994), घरवाली-बाहरवाली (1998), नो एंट्री (2005), वेलकम (2007), टोटल धमाल (2019) जैसी फिल्मों को हम कैसे भूल सकते हैं.

 

कई सालों तक नहीं मिला लीड एक्टर का रोल 

अनिल कपूर का जन्म चेंबूर, मुंबई में हुआ, इनके पिता फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर थे. फिल्मों की दुनिया के आसपास में पले-बड़े अनिल की पहली फिल्म तू पायल और मैं गीत थी, जिसमें उन्होंने 14 साल की उम्र में युवा शशि कपूर की भूमिका निभाई थी. हालांकि, फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. अनिल कपूर की पहली फिल्म 1979 में हमारे-तुम्हारे थी. आरडी बर्मन ने इसमें संगीत दिया था, और ये पर्दे पर काफी सफल फिल्म रही. यूं तो बॉलीवुड के शुरूआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उन्हें कई जगह मेन रोल नहीं मिला, लेकिन 1983 में पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ फिल्म’ वो 7 दिन’ के साथ उन्होंने लीड एक्टर में अपनी शुरुआत की.

हिंदी ही नहीं कई फिल्मों में कर चुके हैं काम 
 
बॉलीवुड में बेशक अनिल कपूर की फिल्मोग्राफी बहुत लंबी है लेकिन उन्होंने तेलुगु, कन्नड़ और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में आने से पहले, उन्होंने 1979 में तेलुगु फिल्म वामसा वृक्षम के साथ अपनी शुरुआत की. इसे 1986 में प्यार का सिंदूर टाइटल के तहत हिंदी में बनाया गया था. वह 1983 में कन्नड़ फिल्म पल्लवी अनु पल्लवी में मुख्य भूमिका के रूप में भी दिखाई दिए थे. और 1997 में मलयालम फिल्म चंद्रलेखा में एक कैमियो रोल में नजर आये थे.

अनिल कपूर हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. अनिल कपूर की पहली फिल्म 2008 में स्लमडॉग मिलियनेयर थी और बाद में वह 2011 में मिशन: इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल में दिखाई दिए थे. इसके साथ वे एक अमेरिकी सीरीज में भी दिखाए दिए हैं. 

एक्टर ही नहीं सिंगर भी हैं अनिल 
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि अनिल कपूर एक सिंगर भी हैं. वे सेमी-क्लासिकल सिंगिंग भी सीख चुके हैं. वह 1986 में रिलीज हुई बॉलीवुड कॉमेडी चमेली की शादी के टाइटल ट्रैक के पीछे उन्हीं की आवाज थी. उन्होंने फिल्म ‘वो 7 दिन’ के लिए "तेरे बिना मैं नहीं मेरे बिना तू नहीं" गीत और हमारा दिल आपके पास के लिए "आई लव यू" भी गाया है. 

मिल चुके हैं कई फिल्मफेयर अवार्ड्स 
 
अनिल कपूर के सफल करियर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें एक्टिंग के लिए कई सरे प्राइज और अवार्ड्स मिल चुके हैं. 1988 में फिल्म तेजाब के लिए लीड रोल के लिए अपना पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला. बाद में, उन्हें 2000 में रिलीज हुई फिल्म पुकार के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड और 2015 में रिलीज हुई फिल्म दिल धड़कने दो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है.  

अनिल कपूर के बारे में एक बात तो है कि वे फिटनेस के दीवाने हैं. और वे अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शियस हैं कि हर दिन सुबह 6 बजे जल्दी उठते हैं. और तो और लॉकडाउन के दौरान भी, जब घर से बाहर निकलना बंद था, तब भी उन्होंने अपना फिटनेस रूटीन चालू रखा और अपने फैंस का हौसला बढ़ाते रहे. 
 
आखिर में हैप्पी बर्थडे अनिल कपूर…. स्टे सेम.. 


 

Read more!

RECOMMENDED