Happy Birthday Chiranjeevi: ऑस्कर में आमंत्रित होने वाले पहले साउथ एक्टर थे चिरंजीवी, हनुमान भक्त मां ने दिया यह नाम

Happy Birthday Chiranjeevi: अभिनय की दुनिया के मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. बतौर एक्टर अपनी पहचान बनाने वाले चिरंजीवी राजनेता भी रह चुके हैं.

Happy Birthday Chiranjeevi (Photo: Instagram)
निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं चिरंजीवी
  • ऑस्कर में आमंत्रित होने वाले पहले साउथ एक्टर थे चिरंजीवी

मेगास्टार चिरंजीवी आज जिस मुकाम पर हैं बहुत से लोग उसका केवल सपना देख सकते हैं. अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर में, इस अभिनेता ने बड़े पर्दे पर विभिन्न शैलियों की भूमिकाएं निभाते हुए कई सुपरहिट फिल्में दीं. अपने स्टारडम के बावजूद, चिरंजीवी बहुत ही सरल और विनम्र हैं. यही वजह है कि उनके कई प्रशंसक उन्हें देवता के रूप में मानते हैं. लेकिन उनके व्यक्तित्व और जीवन के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. 

चिरंजीवी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. 

मां ने बदल दिया नाम 
चिरंजीवी का जन्म कोनिदेला शिव शंकर वर प्रसाद के रूप में हुआ था, लेकिन उनकी मां के धार्मिक विश्वास के कारण उन्हें चिरंजीवी के नाम से जाना जाने लगा. उनकी मां भगवान हनुमान की भक्त हैं, जिन्हें हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार अमर माना जाता है. उनके नाम पर उन्होंने अपने बेटे को अपना नाम बदलकर चिरंजीवी रख दिया, जिसका अर्थ है 'हमेशा के लिए जीना.'

चिरंजीवी का फिल्मी करियर बहुत ही शानदार रहा है. बताया जाता है कि उन्हें फिल्मों में 'पुनाधिरल्लू' फिल्म के साथ अपनी शुरुआत करनी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज में देरी के कारण, साल 1978 की फिल्म 'प्रणम खरीदु' के साथ अपनी शुरुआत की. आज भी वह तेलूगु फिल्म्स में लीड रोल करते नजर आते हैं. फिल्मों में अपने अभिनय और अपने उदार व्यक्तित्व के लिए मशहूर चिरंजीवी के नाम कई सम्मान भी हैं. 

ऑस्कर में हुए आमंत्रित 
शायद ही किसी को यह बात पता हो लेकिन साल 1987 में, चिरंजीवी ऑस्कर में आमंत्रित होने वाले पहले दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता बने. यह अपने आप में बहुत बड़े सम्मान की बात बनी. वहीं, साल 2006 में, उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. 90 के दशक में वह सबसे महंगे एक्टर्स में से एक थे. 

फिल्म में एक सफल करियर के बाद, चिरंजीवी ने राजनीति में प्रवेश किया और आंध्र प्रदेश राज्य में एक राजनीतिक दल, प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की. बाद में, जिसका कांग्रेस में विलय हो गया और उन्हें 2012 में कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. चिरंजीवी ने 2012 से 2014 तक भारत सरकार के पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य किया. हालांकि, इस मेगास्टार ने बाद में राजनीतिक गतिविधियों से खुद को दूर कर लिया. 

चिरंजीवी को सिनेमा में उनके काम के लिए आंध्र विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई. वह प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति के तेलुगु रूपांतरण 'इवारु मीलो कोटेश्वरुलु' के चौथे सीज़न के होस्ट भी रहे हैं. यह शो स्टार मां पर प्रसारित किया गया था. आपको बता दें कि चिरंजीवी अक्किनेनी नागार्जुन और सचिन तेंदुलकर के साथ इंडियन सुपर लीग क्लब केरला ब्लास्टर्स एफसी के सह-मालिक हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED