'ये जो लड़की मुर्दा सी आंखे लिए बैठी है बगल में आज भी हां बोल दे तो महादेव की कसम वापस आ जाएं'... यह एक डायलॉग काफी है फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष की पहचानने के लिए. आज भी बहुत से हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए वह 'रांझणा' फिल्म के कुंदन ही हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने के बाद हिंदी सिनेमा और हॉलीवुड में भी धनुष ने अपनी पहचान बनाई है.
28 जुलाई 1983 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में धनुष आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम बता रहे हैं फिल्म जगत में उनके अब तक के सफर के बारे में.
कभी शेफ बनना चाहते थे धनुष
धनुष के हिंदी फैंस का शायद ही पता हो कि वह तमिल फिल्म निर्देशक और निर्माता कस्तूरी राजा के बेटे हैं. उनका पूरा नाम वेंकटेश प्रभू कस्तुरी राजा है. फिल्मी दुनिया से उनका रिश्ता बचपन से रहा. लेकिन फिर भी धनुष की पहली चॉइस कभी भी एक्टर बनने की नहीं रही. यह सुनकर भले ही अटपटा लगे लेकिन एक समय था जब वह शेफ बनना चाहते थे. हालांकि, अपने भाई के कहने पर उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा.
साल 2002 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता कस्तूरी राजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'थुलुवधो इलमई' से की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली और धनुष साउथ ऑडियंस के बीच पॉपुलर होने लगे. हालांकि, उनकी पॉप्यूलैरिटी को पूरे भारत में फैलाया एक गाने ने.
6 मिनट में लिखा था कोलावेरी डी
धनुष एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने साल 2011 में 'Why this kolaveri Di' गाना गाकर पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. उस समय यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना था. बताया जाता है कि इक गाने को धनुष ने मात्र 6 मिनट में लिखा था और इसकी रिकॉर्डिंग में भी 35-40 मिनट का ही समय लगा था.
इस गाने के आने के दो साल बाद, धनुष ने रांझणा फिल्म से हिंदी फिल्मों में एंट्री की. रांझणा फिल्म में उन्होंने कुंदन के किरदार को जिंदगी दे दी थी. आज भी फैंस कुंदन के किरदार में उनका जगह किसी और एक्टर की कल्पना नहीं कर सकते हैं. रांझणा न सिर्फ समीक्षकों बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी खरी उतरी. इसके बाद उन्होंने शामिताभ और अतरंगी रे में नजर आए. उन्होंने अपना हॉलीवुड डेब्यू फिल्म, The Grey Man से किया है.
मिल हैं कई अवॉर्ड्स
अपने करियर में अब तक धनुष ने 45 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. अब तक वह अपने काम के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (दो अभिनेता के रूप में और दो निर्माता के रूप में), सात फिल्मफेयर पुरस्कार (साउथ), 14 एसआईआईएमए पुरस्कार, नौ विजय पुरस्कार, पांच विकटन पुरस्कार, पांच एडिसन पुरस्कार और एक फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं. भारतीय हस्तियों की कमाई पर आधारित फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में धनुष को छह बार शामिल किया गया है.