फिल्म एक्टर और पंजाबी पॉप म्यूजिक के प्रिंस, दिलजीत दोसांझ आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुपरस्टार दिलजीत को उनके पंजाबी गानों और फिल्मों के लिए जाना जाता है. अपने म्यूजिक के दम पर आज वह ग्लोबल आइकॉन बन चुके हैं. उड़ता पंजाब, फिल्लौरी, गुड न्यूज और जोगी जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले दिलजीत के दुनिया भर में फैंस हैं.
कभी गुरुद्वारों में किए कीर्तन
दिलजीत पंजाब में दोसांझ कलां नामक गांव से आते हैं. उनका असल नाम दलजीत सिंह था, जो साल 2004 म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके डेब्यू के बाद दिलजीत दोसांझ हो गया. दिलजीत बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता पंजाब रोडवेज में ड्राइवर थे और मां हाउसवाइफ. बचपन से ही दिलजीत को गाने का शौक था.
एक समय था जब वह शाम के समय जाकर गुरुद्वारों में गाया करते थे. इस तरह उनकी म्यूजिक की प्रैक्टिस हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत ज्यादा पढ़े नहीं हैं बल्कि स्कूल के बाद उनकी पढ़ाई नहीं हो पाई. धीरे-धीरे उन्हें गुरुद्वारे के अलावा शादियों और स्टेज शोज में गाने का मौका मिलने लगा. बताया जाता है कि गुरबानी कीर्तन से ही उन्होंने इतनी पहचान बना ली कि म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलने लगा.
मेहनत के दम पर बने ग्लोबल स्टार
साल 2004 में दिलजीत दोसांझ का पहला एलबम 'इश्क दा उड़ा अड़ा' आया था. उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद साल 2011 में पंजाबी फिल्मों में शुरुआत की. इस फिल्म का गाना 'लक 28 कुड़ी दा' लोगों को काफी पसंद आया. साल 2016 में दिलजीत ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. बात म्यूजिक की करें या एक्टिंग की, दिलजीत ने हर जगह अपना लोहा मनवाया है.
हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी है कि किसी भी सरदार का मजबूत किरदार अब उन्हें ऑफर होने लगा है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि दिलजीत अपनी पसंद का काम करते हैं. वह सिख है और पगड़ी बांधते हैं. और कभी भी अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर वह रोल्स चुनते हैं. लेकिन फिर भी आज पूरी दुनिया में उनका डंका बज रहा है.
नहीं जानते होंगे उनके बारे में ये बातें
दिलजीत दोसांझ को उनके फैंस "इंडियन ड्रेक" बुलाते हैं और वह 'अर्बन पेंडू' नाम से भी मशहूर हैं जिसका मतलब होता है शहरी देहाती. आपको शायद पता न हो कि दिलजीत दोसांझ पहले पगड़ी वाले सिख सेलिब्रिटी हैं जिनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू लगा है.
दिलजीत का हिट गाना 'प्रॉपर पटोला,' जो 2013 में रिलीज़ हुआ था, पहला पंजाबी गाना था, जिसे अमेरिकी मल्टीनेशनल वीडियो होस्टिंग सर्विस वीवो पर दिखाया गया था. दोसांझ ने खारकू, बैक 2 बेसिक्स और प्रॉपर पटोला जैसे गानों के लिए 7 ब्रिट एशिया टीवी वर्ल्ड म्यूजिक अवार्ड भी जीता है. आपको बता दें कि गुरदास मान के बाद दिलजीत दोसांझ दूसरे पंजाबी सिंगर हैं, जिनके शो की लंदन के वेम्बली स्टेडियम में पूरी की पूरी टिकटें बिकीं.
दिलजीत को स्नीकर्स का शौक है और उनके पास Adidas Yeezy 750 Boost की सबसे महंगे स्नीकर्स में से एक हैं, जिनकी कीमत लगभग 5.9 लाख रुपए है. दिलजीत सिर्फ सिंगर या एक्टर नहीं हैं बल्कि वह 'अर्बन पेंडू' और 'वीर्ड 6' जैसे ब्रांड के भी मालिक हैं, जो पंजाबी ड्रेसिंग को बढ़ावा देते हैं.
2013 में अपने जन्मदिन पर, दिलजीत ने सांझ फाउंडेशन की स्थापना की, जो एक एनजीओ है और जरूरतमंदों की मदद करता है. वह अनाथालयों और नर्सिंग होम को नियमित दान भी देते हैं.