Happy Birthday Shaan: कभी विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाते थे शान, 'रूप तेरा मस्ताना' का रीमिक्स गाकर हुए लोकप्रिय

Happy Birthday Shaan: प्लेबैक सिंगर शान का 30 सितंबर को जन्मदिन है. 'दिल चाहता है', 'फना', 'सांवरिया', 'थ्री इडियट्स' जैसी फिल्मों में शान ने शानदार गाने गाए हैं. शान का असली नाम शांतनु मुखर्जी है.

shaan Birthday
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • शान का असली नाम शांतनु मुखर्जी है.
  • शान ने 17 साल की उम्र में ही सिंगर के तौर पर अपना करियर शुरू कर दिया था.

प्लेबैक सिंगर शान आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. शान (Happy Birthday Shaan) का जन्म 30 सितम्बर 1972 में मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था. शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं. शान का असली नाम शांतनु मुखर्जी है. उन्होंने कोंकणी, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, नेपाली, अंग्रेजी, हिंदी, उड़िया, मलयालम, तेलुगु, मराठी और असमिया में गाने गाए हैं. सिंगिंग के साथ-साथ शान पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं. शान के जन्मदिन पर चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी रोचक बातें.

बचपन में विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाते थे शान

शान के दादा गीतकार थे, उनके पिता संगीत निर्देशक थे. जब शान 13 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद बच्चों की परवरिश के लिए उनकी माँ ने गायकी शुरू की. शान बचपन में विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाते थे. इसके बाद उन्होंने रीमिक्स गानों को आवाज देनी शुरू की. शान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपनी बहन के साथ मिलकर एलबम निकाला जो काफी पॉपुलर हुआ था. 

 'रूप तेरा मस्ताना' का रीमिक्स गाकर लोकप्रिय हुए

1989 की फिल्म परिंदा में केवल 17 साल की उम्र में शान ने "कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी" गाने की एक लाइन गाई थी. शान को आरडी बर्मन के गाने 'रूप तेरा मस्ताना..' का रीमिक्स गाने से प्रसिद्धि मिली. इसके अलावा उन्होंने टीवी पर 'सारेगामापा', 'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स', 'स्टार वॉयस ऑफ इंडिया' और 'म्यूजिक का महामुकबला' सहित कई अन्य शोज होस्ट किए हैं.

शान ने लोकप्रिय फिल्मों के गानों को दी आवाज

शान ने 'प्यार में कभी कभी', 'बस इतना सा ख्वाब है', 'लक्ष्य', 'कांटे', 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'हम-तुम', 'धूम', 'सलाम नमस्ते', 'कोई मिल गया', 'फना', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'वेलकम', 'पार्टनर', 'जब वी मेट', 'तारे जमीं पर' सहित कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं. शान पांच बार बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. 24 साल की उम्र में शान राधिका मुखर्जी से मिले. दोनों ने साल 2003 में शादी कर ली. ये लव मैरिज थी. पल के दो बेटे सोहम और शुभ हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED