Happy Birthday Shreya Ghoshal: सा रे गा मा पा से की थी अपनी शुरुआत, संजय लीला भंसाली ने दिया था पहला ब्रेक

चार बार की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता श्रेया घोषाल ने 20 से अधिक स्टूडियो एल्बम रिकॉर्ड किए हैं, और 20 से अधिक भाषाओं में गाने गाए हैं.

Shreya Ghoshal Birthday (Photo: Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • साल 2000 में जीता था सा रे गा मा पा शो
  • गाए हैं 1000 से ज्यादा गाने 

सिंगर क्वीन श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. घोषाल ने फिल्मों के लिए एक हजार से अधिक बॉलीवुड गाने गाए हैं, जिनमें कभी खुशी कभी गम, ओम शांति ओम, वीर-जारा, सिलसिला ये चाहत का, पीके, अग्निपथ, बाजीराव मस्तानी जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.  

श्रेया घोषाल का शानदार सिंगिंग करियर दो दशक से भी ज्यादा का है. इस दौरान उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म देवदास के साथ बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की. इस फिल्म में श्रेया ने 5 गाने गाए थे.

जीता था सा रे गा मा पा शो
श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ. उनका परिवार म्यूजिक से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बहुत कम उम्र में गाना शुरू किया और चार साल की उम्र से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली. उनका पहला स्टूडियो एल्बम, बेंधेछी बीना, 1 जनवरी, 1998 को जारी किया गया था, लेकिन उन्हें पहला बड़ा ब्रेक एक तब मिला जब उन्होंने वर्ष 2000 में सा रे गा मा पा प्रतियोगिता जीती. 

साल 2002 में देवदास के साथ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग में अपनी शुरुआत की. डोला रे डोला और बैरी पिया जैसे हिट गानों ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. उनकी आवाज़ लोगों के बीच तुरंत हिट ह गई थी. उन्होंने डोला रे के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक सिंगर के लिए अपना पहला फिल्मफेयर और बैरी पिया गीत के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.

गाए हैं 1000 से ज्यादा गाने 
घोषाल ने फिल्मों के लिए एक हजार से अधिक बॉलीवुड गाने गाए हैं, जिनमें कभी खुशी कभी गम, ओम शांति ओम, वीर-जारा, सिलसिला ये चाहत का, पीके, अग्निपथ, बाजीराव मस्तानी और कई अन्य हिट फिल्में शामिल हैं. घोषाल ने कई क्षेत्रीय भाषाओं जैसे बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी, मलयालम और कन्नड़ में भी गाया है.

घोषाल को अपने करियर में कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, दो तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, सात फिल्मफेयर पुरस्कार और दस फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण शामिल हैं. वह भारत में सभी छह प्रमुख संगीत पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र भारतीय कलाकार हैं और लंदन में मैडम तुसाद संग्रहालय में उनका वैक्स स्टेच्यू भी बाया गया है. 

 

Read more!

RECOMMENDED