फिल्म एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. 4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बचपन से एक्टिंग कर रही हैं. 1977 में महज तीन साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'कर्म' से बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था. इसके बाद गुलजार की फिल्म 'मासूम' से उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी थी. बॉलीवुड में उनका सिक्का तब जमा जब उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'चमत्कार' फिल्म में काम किया. इसके अलावा वह आमिर खान और सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ भी काम कर चुकी हैं.
1983 में रिलीज हुई 'मासूम' में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और जुगल हंसराज के साथ उर्मिला मातोंडकर के प्रदर्शन ने उन्हें काफी फैम दिया था. इसके बाद 1991 की रिलीज हुई 'नरसिम्हा' में उनके अभिनय ने उर्मिला को मुख्य भूमिका के रूप में उचित पहचान दिलाई और तब से उनके लिए कोई रोक नहीं थी. रोमांस ड्रामा, रोम-कॉम, फैमिली ड्रामा, क्राइम थ्रिलर और बहुत कुछ पर हाथ आजमाने से लेकर, उर्मिला मातोंडकर अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने से कभी नहीं कतराती हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि उन्हें बड़े पर्दे पर देखना हमेशा से एक ट्रीट रहा है.
पिछले कुछ समय से उर्मिला ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है और राजनीती में ज्यादा सक्रीय हो गई हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उर्मिला कांग्रेस में शामिल हो गई थीं और मुंबई से कांग्रेस प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, फिल्मों में जैसे उन्होंने लोगों के दिलों में राज किया वैसी सफलता उन्हें राजनीती में नहीं मिल पाई. आज भी उर्मिला को उनके बेहतरीन और जबरदस्त अंदाजों के लिए याद किया जाता है.
नंदी-फिल्मफेयर अवार्ड
उर्मिला ने भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हो लेकिन, एक दौर ऐसा था जब इस 'छम्मा-छम्मा' गर्ल का हर कोई दिवाना था. यही कारण है कि इन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवार्ड और नंदी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उर्मिला ने केवल हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि तमिल तेलुगू, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम किया है.
उर्मिला के प्यार का किस्सा
राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला में नजर आने वाली उर्मिला की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब वह राम गोपाल वर्मा के प्यार में पागल हो गई थीं. सिर्फ उर्मिला ही नहीं राम गोपाल वर्मा भी उन्हें लेकर कम दीवाने नहीं थे. वो सिर्फ उन्हें लेकर ही फिल्में बनाते थे. दोनों के रिश्तें के बारे में हर जगह खबरें छपने लगी थीं. इसका असर कई बार उनके करियर पर भी पड़ने लगा था. हालांकि, दोनों ने सभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया क्योंकि रामगोपाल पहले से ही शादीशुदा थे. कहा जाता है कि उस वक्त इंडस्ट्री में कई डायरेक्टर की रामगोपाल से नहीं बनती थी, जिसकी वजह से उर्मिला को कोई अपनी फिल्म में साइन नहीं करता था.
उर्मिला ने बिजनेसमैन से की शादी
उर्मिला मातोंडर 42 साल की उम्र में यानी 2016 में कश्मीर के बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी कर ली थी. मोहसिन उर्मिला से दस साल छोटे हैं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी. बिजनेसमैन होने के साथ-साथ मोहसिन एक फिल्म में भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वह मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहे थे.
ये भी पढ़ें: