बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की आज वेडिंग एनिवर्सरी है. दोनों अपनी शादी की 42वी सालगिरह मना रहे हैं. हेमा मालिनी ने इ खास दिन पर अपने पति के साथ तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. "आज हमारी वेडिंग एनिवर्सरी है. मैं इतनी सारी खुशियों, हमारे बच्चों, पोतों और शुभचिंतक के लिए भगवान को धन्यवाद करती हूं. मैं बहुत खुशनसीब हूं."
आपको बता दें, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी आसान नहीं थी लेकिन दोनों के प्यार के आगे परिवार तो क्या जमाने को झुकना पड़ा. चलिए हम आपको बताते हैं कैसे जमाने से लड़कर दोनों का प्यार मुकम्मल हुआ.
पहली पत्नी ने तलाक देने से किया इनकार
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1970 में तुम हसीन मैं जवान के सेट पर हुई थी. सेट पर दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्त हो गए. उस वक्त धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. शोले के सेट पर धर्मेंद्र जानबूझ कर गलतियां करते थे ताकि वो ज्यादा से ज्यादा समय बसंती के साथ गुजार सकें. शोले के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी का डिसीजन किया. लेकिन हेमा मालिनी की फैमिली इस शादी के लिए राजी नहीं थी. वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर ने भी तलाक देने से इनकार कर दिया था.
हेमा के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया इस्लाम
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादी की थी. हेमा से शादी के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम अपनाया था. शादी के अगले ही साल हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल को जन्म दिया. उसके चार साल बाद अहाना का जन्म हुआ. धर्मेंद्र के छह बच्चे हैं. वे अपनी दोनों पत्नियों के साथ रहते हैं.
ये भी पढ़ें