Hrithik Roshan Birthday Special: बात साल 2000 की है, जब बॉलीवुड में खान, कुमार और देवगन अपनी फिल्मों के साथ राज कर रहे थे, उस वक्त एक न्यूकमर ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. साल साल में 2000 में आई कहो ना... प्यार है के साथ ऋतिक रोशन ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. उस फिल्म के लिए ऋतिक को कई अवार्ड भी मिले, और धीरे-धीरे आज वो बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. ऋतिक को हर फिल्म में एक अलग किरदार में देखा जाता है. हमेशा ही वो अपने किरदार से साथ दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आते हैं. आज ऋतिक अपना 48वां जन्मदिन (Hrithik Roshan 48th Birthday) मना रहे हैं.
कहो ना... प्यार से किया डेब्यू
कहो ना... प्यार में ऋतिक की एक्टिंग ने सभी को उनका दीवाना बना दिया. अपने बेहद ही हैंडसम लुक्स और डांस स्किल की वजह से ऋतिक का चर्चा चारों तरफ थी. दो दशकों से अधिक के अपने करियर में, ऋतिक ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी भी उन्हें कोई चीज रोक नहीं पाई, क्योंकि डर के आगे जीत है. यही वजह है शायद की ऋतिक बॉलीवुड में इतने ऊंचे मुकाम पर बैठे हैं.
जब लगा था कि कभी डांस नहीं कर पाएंगे ऋतिक
वैसे तो जिंदगी में कई तकलीफें आने के बाद भी ऋतिक ने कभी हार नहीं मानी लेकिन 21 साल की उम्र में उनके जीवन ने एक अजीब मोड़ ले लिया था. वो समय ऐसा था, जब ये कह पाना भी मुश्किल था, कि ऋतिक वापस से अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे. 21 साल की उम्र में उन्हें घुटनों के गठिया और स्कोलियोसिस (रीढ़ की असामान्य पार्श्व वक्रता) का पता चला था और डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि वह अपने जीवन में कभी भी डांस नहीं कर पाएंगे. लेकिन ऋतिक में डांस का जुनून कुछ ऐसा था, उन्होंने भी कभी हार नहीं मानी और डॉक्टर को गलत साबित कर दिया. एक वो समय था और एक आज का समय जब ऋतिक अपने डांस के वजह से देश-विदेश में मशहूर हैं.
छह साल की उम्र में हकलाते थे ऋतिक
जी हां, आपने सही सुना! आज अपनी भारी आवाज में बेबाक डायलॉग बोलने वाले ऋतिक बचपन में हकलाते थे. ऋतिक ने एक बार खुलासा किया था कि जब वह छोटे थे तब बिना हकलाए बोलना उनके लिए मुश्किल था. उनकी इस परेशानी के कारण उनके साथ के बच्चे उन्हें काफी चिढ़ाते थे. बच्चे उन्हें इतना परेशान करते थे कि वह अपने ओरल टेस्ट के दौरान स्कूल से बंक कर जाते थे. हालांकि लगातार प्रैक्टिस करते-करते ऋतिक ने इस पर काबू पा लिया और आज, हम उन्हें स्क्रीन पर पावरफुल डायलॉग डिलीवरी करते देखते हैं.
ऋतिक की पसंदीदा फिल्म है करण अर्जुन
डुग्गू यानी ऋतिक रोशन शाहरुख खान-सलमान खान स्टारर करण अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं. इस फिल्म को पिता राकेश रोशन ने अभिनीत किया था. दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक ने खुलासा किया था कि करण अर्जुन पहली फिल्म थी जिसे मैंने स्क्रिप्टिंग से अनुभव किया था.
स्कूल में ऋतिक रोशन का पसंदीदा विषय था विज्ञान
आज एक्टिंग का हुनर रखने वाले ऋतिक बचपन में विज्ञान के काफी अच्छे छात्र थे. एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने कहा था, "एक बच्चे के रूप में, मैं पढ़ाई में इतना तेज नहीं था, लेकिन मैं हमेशा एक चीजों को जानने में बहुत दिलचस्पी लेता था. इसलिए, एक हद तक, मुझे विज्ञान पढ़ने में मजा आता था. वास्तव में, मैं अभी भी करता हूं. मुझे चीजों की गहराई में जाना पसंद है और यदि कोई विषय है मुझे दिलचस्पी है, मुझे किताबों, वीडियो और लेखों के माध्यम से इस पर शोध करने में मज़ा आता है."
समोसे के शौकीन हैं ऋतिक
वैसे तो ये विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन ये सच है कि एक फिट-फाट दिखने वाले ऋतिक को समोसे बहुत पसंद हैं. यहां तक वो एक बार में एक दर्जन समोसे खा सकते हैं. हालांकि उन्हें सभी प्रकार के भारतीय व्यंजन और फास्ट फूड पसंद हैं, लेकिन समोसे के लिए उनके प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है.