फरहान-शिबानी की शादी में जमकर नाचे ऋतिक रोशन, सेनोरीटा गाने पर थिरके

वीडियो में ऋतिक और फरहान सेनोरिटा गाने के हुक स्टेप पर डांस कर रहे हैं. वीडियो के एक पार्ट में ऋतिक हुक स्टेप भूल जाते हैं. हालांकि फरहान उन्हें फिर से स्टेप याद दिला देते हैं. फरहान और शिबानी की शादी में ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन और मां पिंकी रोशन के साथ शामिल हुए थे.

फरहान-शिबानी की शादी में जमकर नाचे ऋतिक रोशन, सेनोरीटा गाने पर थिरके
gnttv.com
  • मुंबई,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • जमकर नाचे फरहान-ऋतिक
  • कपल का डांसिंग वीडियो भी हुआ वायरल

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. अब धीरे-धीरे शादी के वीडियो और फोटोज भी सामने आ रहे हैं. दोनों की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन  जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के गाने सेनोरिटा पर जमकर डांस कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

जमकर नाचे फरहान-ऋतिक
वीडियो में ऋतिक और फरहान सेनोरिटा गाने के हुक स्टेप पर डांस कर रहे हैं. वीडियो के एक पार्ट में ऋतिक हुक स्टेप भूल जाते हैं. हालांकि फरहान उन्हें फिर से स्टेप याद दिला देते हैं. फरहान और शिबानी की शादी में ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन और मां पिंकी रोशन के साथ शामिल हुए थे.

कपल का डांसिंग वीडियो भी हुआ वायरल
ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर बचपन के दोस्त हैं, जिन्होंने लक बाय चांस और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. फरहान ने फिल्म लक्ष्य में ऋतिक रोशन को डॉयरेक्ट किया था. इससे पहले फरहान और शिबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वो दोनों जमकर डांस कर रहे थे. 

2018 से डेट कर रहे हैं फरहान-शिबानी
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने 2018 में डेट करना शुरू किया था.  शनिवार को खंडाला में एक प्राइवेट फंकशन में दोनों ने शादी कर ली. अभिनेता ने पहले सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं - शाक्य और अकीरा हैं. फरहान अख्तर की आखिरी फिल्म तूफान थी, जिसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डॉयरेक्ट किया था. आने वाले समय में फरहान प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ जी ले जरा फिल्म डॉयरेक्ट करेंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED