आईफा में सिर्फ सोलर से बिजली, हर सेलेब्रिटी और दर्शक के नाम पर लगेगा एक पेड़

आईफा हमेशा से बॉलीवुड की ग्लैमरस नाइट के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार यह सिर्फ चमक-धमक तक सीमित नहीं रहेगा. आईफा 2025 पर्यावरण संरक्षण का एक अनूठा मंच बनेगा, जहां हर सितारे की चमक के साथ एक पेड़ भी उगेगा- जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ हवा की सौगात देगा.

IIFA 2025
gnttv.com
  • जयपुर,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो आईफा-2025 में इस बार कुछ अलग और खास होने जा रहा है. इस इवेंट को सस्टेनेबल बनाने के लिए पूरी तरह सोलर एनर्जी पर ऑपरेट किया जाएगा. लाइटिंग, कैमरा, साउंड, स्टेज सेटअप- सब कुछ सोलर पावर से चलेगा. नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी 2.5 मेगावाट के सोलर प्लांट के जरिए इस पूरे इवेंट को एनवायरमेंट-फ्रेंडली बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही आईफा ने जयपुर की चैलेंज फॉर ग्रीन कंपनी के साथ टाई अप किया है, जिसके तहत “आईफा ग्रीन चैलेंज’ नाम का अभियान चलाया जाएगा.

हर उस व्यक्ति के नाम जयपुर और आसपास के इलाकों में एक पेड़ लगाया जाएगा, जो इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनेगा- चाहे वह सेलेब्रिटी हो, मेहमान हो या टिकट खरीदकर आने वाला दर्शक. इस बार आईफा सिर्फ ग्लैमर और अवॉर्ड्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक पर्यावरण फ्रेंडली विरासत भी तैयार करेगा. इसके तहत जयपुर में एक ‘आईफा गार्डन’  बनेगा, जहां पिछले 24 सालों में आईफा अवॉर्ड जीत चुके कलाकारों के नाम पौधे लगाए जाएंगे.

हर पौधे के साथ उस कलाकार का नाम और उसकी अवॉर्ड कैटेगरी भी लिखी जाएगी. जयपुर में ये गार्डन कहां बनेगा? इसका खुलासा 8 व 9 मार्च को सीतापुरा में होने वाले आईफा 2025 अवॉर्ड्स के मंच से किया जाएगा. बता दे कि आईफा एक मात्र अवॉर्ड शो है जहां रेड कार्पेट की जगह ग्रीन कारपेट होता है.

15,000 लोगों के नाम पर लगेंगे पेड़, आम लोग भी जुड़ेंगे
आईफा 2025 में शामिल होने वाले हर व्यक्ति के नाम पर एक पौधा लगाया जाएगा. यानी इस बार करीब 15,000 पेड़ सिर्फ इस इवेंट के जरिए लगाए जाएंगे. इसमें अर्जुन, अशोक, बॉटल ब्रश, गुल मोहर, इमली, नीम, कदम, कांजी जैसे 13 प्रकार के पेड़ लगाए जायेंगे. 3 साल तक कंपनी इन पेड़-पौधों की देखरेख करेगी. आम लोग इस पहल का हिस्सा बन सकते हैं और सेलेब्रिटी पेड़ों के बीच अपना पेड़ लगा सकते हैं, इसके लिए चैलेंज फॉर ग्रीन की वेबसाइट से पेड़ खरीदना होगा.

आईफा हमेशा से बॉलीवुड की ग्लैमरस नाइट के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार यह सिर्फ चमक-धमक तक सीमित नहीं रहेगा. आईफा 2025 पर्यावरण संरक्षण का एक अनूठा मंच बनेगा, जहां हर सितारे की चमक के साथ एक पेड़ भी उगेगा- जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ हवा की सौगात देगा.

चैलेंज फॉर ग्रीन के ग्लोबल रिलेशन्स एंड इम्पैक्ट लीड प्रांशु भारद्वाज ने कहा, "जिस शहर में आईफा हो रहा है, वहां ग्रीनरी बढ़े और पर्यावरण को कुछ मिले, यही हमारा उद्देश्य है. 15 हजार लोगों के नाम पर पेड़ लगाए जाएंगे और आम लोगों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा."

नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी के जनरल मैनेजर मनुज रल्हान ने कहा, "यह अवॉर्ड शो सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रख कर आयोजित किया जा रहा है, जो हमारे लिए खास बात है. 100% एलईडी लाइटिंग, ईवी चार्जिंग स्टेशंस और जल संरक्षण जैसे उपायों से हम एक हरित भविष्य की दिशा में बढ़ रहे हैं.''

आईफा के को-फाउंडर, आंद्रे टिमिन्स ने कहा, "आईफा को सस्टेनेबल बनाने के लिए इसे पूरी तरह सोलर एनर्जी से चलाने की योजना है. साथ ही आईफा ग्रीन चैलेंज के जरिए हम शहर में पेड़ भी लगाएंगे."

-रिदम जैन की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED