IIFA Awards 2022: कई बड़े सितारों के साथ सज चुकी है आईफा की महफिल, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये शो

दूसरे अवॉर्ड शो की तरह आईफा भी एक खास अवॉर्ड शो है. इस शो में साल के बेस्ट फिल्म, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, गायिका, म्यूजिशियन, डायरेक्टर आदि को फैंस के ग्लोबल वोट्स के आधार पर अवॉर्ड्स मिलते हैं.

IIFA Awards 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • 3 जून को था आईफा का रॉक इवेंट
  • कल्रस टीवी पर आएगा आईफा

दो साल बाद आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) 2022 का आगाज हो गया है. इस अवॉर्ड शो का इंतजार न केवल सितारों बल्कि उनके फैंस को भी बेसब्री से था. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से ये शो नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब एक बार फिर से दो सालों के बाद सिनेमा के सितारों की महफिल सजने के लिए तैयार है. इस अवॉर्ड्स में शिरकत करने कई मशहूर हस्तियां यस आइलैंड पहुंच चुकी हैं. अगर आप भी इस अवॉर्ड शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो इससे जुड़ी सारी डिटेल्स यहां चेक करें.

कब और कहां हो रहा है IIFA 2022?
दूसरे अवॉर्ड शो की तरह आईफा भी एक खास अवॉर्ड शो है. इस शो में साल के बेस्ट फिल्म, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, गायिका, म्यूजिशियन, डायरेक्टर आदि को फैंस के ग्लोबल वोट्स के आधार पर अवॉर्ड्स मिलते हैं. ये आईफा का 22वां संस्करण है. जिसकी ओपनिंग 2 जून को शुरू हो चुकी है. 3 जून से इसकी शुरुआत हुई थी, और आज यानी 4 जून को खत्म हो जाएगा. ये अवॉर्ड शो अबू धाबी के यास आइसलैंड में हो रहा है.

कौन होंगे शो के होस्ट?
इस साल के 3 जून को हुए रॉक इवेंट के होस्ट फराह खान और अपारशक्ति खुराना थे, वहीं आज 4 जून के मेन इवेंट को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और कॉमेडियन मनीष पॉल होस्ट करेंगे. बता दें की इवेंट के दौरान गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, ध्वनि भानुशाली, नोरा फतेही, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, अनन्या पांडे के अलावा और भी कई सितारे परफॉर्म करेंगे.

कब और कहां देख सकते हैं शो?
IIFA  2022 अवॉर्ड शो को कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है. IIFA अवार्ड्स का सैटेलाइट पार्टनर कलर्स टीवी है. ट्विटर पर 'IIFA ऑन कलर्स' ट्रेंड कर रहा है. अवार्ड शो कलर्स टीवी चैनल पर लाइव स्ट्रीम होगा. हालाँकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ये सितारे करेंगे आईफा में शिरकत
मिथुन चक्रवर्ती, बोनी कपूर, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, लारा दत्ता, तमन्ना भाटिया, नरगिस फाखरी, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, अर्जुन रामपाल, सान्या मल्होत्रा ​​और इसके अलावा कई सितारे IIFA 2022 में शिरकत करेंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED