फ्रांस के कान में 75वां कान फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर से सितारे जुट रहे हैं. भारत से भी कई सितारों ने इस फेस्टिवल में शिरकत की है. दीपिका, ऐश्वर्या के अलावा कई एक्ट्रेसेस रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरेंगी. कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में इस साल भारत को “कंट्री ऑफ ऑनर” का सम्मान दिया है और इसलिए यह फिल्म फेस्टिवल इस साल सभी देशवासियों के लिए और भी खास हो गया है.
भारत के लिए क्या है इस सम्मान के मायने
यह पहली बार है, जब 'कंट्री ऑफ ऑनर' की शुरुआत हो रही है और भारत इस सम्मान को पाने वाला पहला देश है. भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. वहीं कान फिल्म महोत्सव की भी इस बार 75वीं वर्षगांठ है. भारत-फ्रांस के राजनीतिक रिश्तों के 75 साल पूरे होना अपार खुशी और गर्व का विषय है.
मार्चे डू फिल्म्स की ओपनिंग नाइट का केंद्र बिंदु भारत, यहां का सिनेमा, इसकी संस्कृति और विरासत होगा. रात में लोक संगीत और आतिशबाजी के साथ भारतीय म्यूजिशियन द्वारा परफॉर्मेंस दी जाएगी. इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले गेस्ट को भारतीय और फ्रेंच व्यंजन परोसे जाएंगे. कंट्री ऑफ ऑनर शीर्षक के तहत, पांच नए भारतीय स्टार्ट-अप को ऑडियो-विजुअल उद्योग को पिच करने का अवसर दिया जाएगा. इंडिया पवेलियन भारतीय सिनेमा के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करेगा और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी तथा सीखने के अवसरों को बढ़ावा देगा.
दीपिका हैं जूरी पैनल में शामिल
इस बार दीपिका पादुकोण भी कान की जूरी मेंबर में शामिल हैं. दीपिका के अलावा जगत के सात दिग्गज ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी, स्वीडिश ऐक्ट्रेस नूमी रैपेस, ऐक्ट्रेस और फिल्ममेकर रेबेका हॉल, इटालियन ऐक्ट्रेस जैस्मिन ट्रिंका, फ्रांसिसी निर्देशक लाडज ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और नॉर्व के निर्देशक जोआचिम ट्रायर हैं. जूरी पैनल की अध्यक्षता फ्रांस की ऐक्ट्रेस विसेंट लिंडन करेंगी.
इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
भारत 'गोज टू कान्स सेक्शन' में भी पांच फिल्मों का प्रदर्शन करेगा. इनमें आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, मराठी फिल्म गोदावरी, हिंदी फिल्म अल्फा, बीटा, गामा, असमिया फिल्म बुंबा राइड, मैथिली फिल्म धुइन, Niraye Thathakalulla Maram की स्क्रीनिंग होगी.