India-Canada News: भारत-कनाडा विवाद में अब कूदीं कंगना रनौत, सिख कम्युनिटी को दी ये सलाह

कंगना आगे लिखती हैं, ''खालिस्तानी आतंकवाद सिख समुदाय को भी बुरा दिखाता है. यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी धारणा को बर्बाद कर देगा. पहले भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को नुकसान पहुंचाया है. मेरा पूरे सिख समुदाय से अनुरोध है कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से उत्तेजित या उकसावे में न आएं. जय हिन्द.''

Kangana Ranaut
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

भारत-कनाडा विवाद (India-Canada Row) में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली कंगना ने इस बाद देश में रहने वाले सिख लोगों से एक अपील की है.

क्या कहा है कंगना ने

कगंना लिखती हैं, ''सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और ज्यादा सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए. सिख समुदाय मेरा बहिष्कार करता है और पंजाब में मेरी फिल्मों का हिंसक विरोध करता है क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की थी.'' 

कंगना आगे लिखती हैं, ''खालिस्तानी आतंकवाद सिख समुदाय को भी बुरा दिखाता है. यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी धारणा को बर्बाद कर देगा. पहले भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को नुकसान पहुंचाया है. मेरा पूरे सिख समुदाय से अनुरोध है कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से उत्तेजित या उकसावे में न आएं. जय हिन्द.''

 

एक यूजर ने कंगना के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा- कुछ लोगों को छोड़कर सिख समुदाय कभी भी खालिस्तानियों से जुड़ा नहीं रहा है. इसलिए आपका ट्वीट बिल्कुल गलत और निंदनीय है. यह कुछ-कुछ वैसा ही है जैसे अमेरिका श्वेत सुपरमैकिस्टों के हिंसक कृत्यों को आतंक के कृत्य के रूप में मान्यता देने से इनकार कर रहा है. आपसे अनुरोध है कि ऐसे ट्वीट से बचें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहें. एक अन्य ने लिखा है, आपकी फिल्में भारत भर में सुपर फ्लॉप हो रही हैं. सिखों से ज्यादा एक्टिंग पर फोकस करो. वहीं कुछ यूजर्स ने कंगने के ट्वीट की तारीफ भी की है.

'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी कंगना

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म ‘तेजस’ में बिज़ी हैं, जिसमें वह एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा कंगना की 'चंद्रमुखी 2' भी अगले वीक रिलीज होने वाली है.

क्या है पूरा मामला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंसियों पर बड़े आरोप लगाए हैं कि उनका खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में हाथ है. ये आरोप लगाते हुए कनाडा ने भारतीय भारतीय राजनयिक को निष्‍कासित कर दिया है. इसके बाद भारत ने कनाडाई उच्चायुक्त कैमरून मैके को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय मुख्यालय में बुलाया और उन्‍हें 5 दिन के भीतर देश छोड़कर जाने के लिए कहा है.

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें

 

Read more!

RECOMMENDED