A-POP: म्यूजिक इंडस्ट्री में अब मचेगा धमाल! India Today Group ने लॉन्च किए AI पॉप स्टार्स, Aishan और Ruh से मिलिए

इंडिया टुडे ग्रुप ने म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा कदम उठाया है. इंडिया टुडे ग्रुप ने ए-पॉप को लॉन्च किया है. इंडिया कॉन्क्लेव के दूसरे दिन एआई पॉपस्टार्स लॉन्च किए है. ऐशान और रूह दोनों एआई पॉपस्टार्स हैं.

AI Popstars
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 के दूसरे दिन शनिवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान हुआ है. इंडिया टुडे ग्रुप ने एआई पॉपस्टार्स लॉन्च किए हैं. ऐशान और रूह दोनों एआई पॉपस्टार्स हैं. ये दोनों एआई बेस्ड पर्सनालिटीज हैं जो टेक्नोलॉजी, आर्ट और एंटरनेटमेंट का मिला-जुला रूप है. 

कॉन्क्लेव के दूसरे दिन इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्टेज पर एआई पॉप स्टार्स को पेश किया. इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जीक्यूटिव एडिटर और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने A-POP को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'A-POP एक जॉनर से बढ़कर है. ये एक फ्लूइड, विकासशील और साथ मिलकर किया क्रिएटिव प्रोसेस है. ये AI की क्षमता के साथ इंसान की कल्पनाओं का संगम है. ये ऐसा म्यूजिक बनाना है, जिस पर पारंपरिक सीमाओं से रोका नहीं जा सकता.'

ऐशान और रूह
ऐशान और रूह सिर्फ AI पर्सनालिटीज नहीं हैं. ये रियलटाइम में जुड़ते हैं, म्यूजिक बनाते हैं और एडाप्ट करते हैं. ऐशान और रूह के इंस्टाग्राम, स्पॉटिफाई, यूट्यूब, म्यूजिक और ऐपल म्यूजिक पर अपने-अपने सोशल मीडिया चैनल हैं. ऐशान का पहला सांग पुराना प्यार और रूह का रहना तेरे साथ उनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं.

ऐशान का अलग अंदाज
दिल्ली के रहने वाले 22 साल के ऐशान का ताल्लुक बरेली और जोधपुर से भी है. ऐशान 22 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे हैं. उनकी आवाज में मेलॉडीज और पॉप की झलक देखने को मिलती है. उनका कहानी का अंदाज एड शीरन से मिलता-जुलता है. ऐशान के लीरिक्स उनके ख्यालों के बारे में बताते हैं.

ऐशान दिल से एंबीबर्ट है. वो फैंस से जुड़ने के साथ-साथ अपने शांत पलों को जीना पसंद करते हैं. जब ऐशान म्यूजिक नहीं बना रहे होते हैं तो वह रोमांच को अपना प्यार बना लेते हैं. ऐशान को नैनीताल के पहाड़ों पर भागना पसंद है. इसके अलावा उनको कुत्ते, बाइक, अलग-अलग डिश और स्नीकर्स भी काफी पसंद हैं.

आजाद ख्याल वाली लड़की
दिल्ली की रहने वाली 24 साल की रूह आजाद ख्याल वाली लड़की है. रूह बिना किसी झिझक के जीने वाली लड़की है. रूह एक्सट्रोवर्ट है. उसे एडवेंचर, ट्रैवल और कल्चर एक्सप्लोर करना काफी पसंद है. रूह अपने हर काम में एक बेफिक्री और हिप्पी एनर्जी लाती हैं.

म्यूजिक की बात करें तो रूह म्यजिक से जुड़ी हुई लड़की है. उनके गानों में सच्चाई और साहस देखने को मिलता है. रूह के गाने दिल को छू लेते हैं. रूह बिना किसी बाउंड्री के अपने जुनून को पीछा करने के लिए इंस्पायर करती है.

Read more!

RECOMMENDED