India's Got Talent Season 9: बीटबॉक्सर दिव्यांश और बांसुरी वादक मनुराज ने जीता फिनाले, मिले 20 लाख रुपए और एक कार

India's Got Talent Season 9: फिनाले के लिए हीरोपंती 2 की स्टार कास्ट के साथ-साथ सुपरस्टार सिंगर 2 की टीम भी आई. इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 की ट्रॉफी के 7 दावेदार थे.

India’s Got Talent Season 9 Finale (Photo: Instagram) India’s Got Talent Season 9 Finale (Photo: Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के फिनाले में थे 7 फाइनलिस्ट
  • दिव्यांश और मनुराज बने विजेता

इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 में बीटबॉक्सर दिव्यांश कचोलिया और बांसुरी वादक मनुराज सिंह राजपूत शो के विजेता बने.  उन्होंने ट्रॉफी के साथ एक कार और ₹20 लाख का नकद पुरस्कार भी जीता. इशिता विश्वकर्मा फर्स्ट रनर-अप रहीं और बॉम्ब फायर क्रू सेकेंड रनर-अप रही. इनको 5-5 लाख रुपए मिले.

फिनाले के दौरान टॉप 7 फाइनलिस्ट थे- दिव्यांश और मनुराज, इशिता विश्वकर्मा, बॉम्ब फायर क्रू, ऋषभ चतुर्वेदी, डिमोलिशन क्रू, वॉरियर स्क्वॉड और बीएस रेड्डी. इस सीजन में किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर जज थे. अर्जुन बिजलानी इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के होस्ट थे. 

फिनाले पर पहुंचे हीरोपंती 2 के सितारे

शो जीतने के बाद, दिव्यांश का कहना था कि उन्हें लगता है कि अब सभी वादक, चाहे वह बीटबॉक्सर हों, सितार वादक हों, या बांसुरी वादक हों, सुर्खियों में आएंगे और उन्हें विश्वास होगा कि उनके सपने भी सच हो सकते हैं. 

टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म हीरोपंती 2 के प्रचार के लिए शो के फिनाले में दिखाई दिए. शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा अपने आइडल टाइगर से मिले. उनके अलावा, सुपरस्टार सिंगर 2 के जज हिमेश रेशमिया, होस्ट आदित्य नारायण, और कप्तान - अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, सलमान अली और सयाली कांबले भी शो का हिस्सा बने. 

 

Read more!

RECOMMENDED