रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाले वर्ल्ड कप (WORLD CUP 2023) के फाइनल मैच में हॉलीवुड पॉप आइकन दुआ लिपा (Dua Lipa) परफॉर्म कर सकती हैं. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा.
फिनाले में न केवल बड़े सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है, बल्कि कई बड़े स्टार्स यहां परफॉर्म भी कर सकते हैं. खबरें हैं कि पॉप सिंगर दुआ लिपा क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस दे सकती हैं. हालांकि उनकी तरफ से अभी इसपर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. लेकिन एक वर्चुअल इवेंट में शुभमन गिल को दिए दुआ लिपा के जवाब से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकती हैं.
सॉन्ग राइटर और सिंगर हैं दुआ लिपा
तीन बार की ग्रैमी पुरस्कार विजेता दुआ लिपा ने नवंबर 2019 में भारत में पहली बार परफॉर्म किया था. उस वक्त दुआ वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची थीं. 28 साल की दुआ लीपा की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फुटबॉल जगत के बड़े टूर्नामेंट में भी वे ओपनिंग सेरेमनी में स्टेज संभाल चुकी हैं. दुआ लिपा लंदन बेस्ड सॉन्ग राइटर और सिंगर हैं. 2015 में उनका पहला गाना 'न्यू लव' रिलीज हुआ था. उन्हें 'बी द वन' और 'न्यू रूल्स' जैसे गानों के लिए जाना जाता है, जो दुनियाभर में बेहद पॉपुलर हैं.
पीएम मोदी भी कर सकते हैं शिरकत
इस मुकाबले में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, मोहनलाल जैसे कई स्टार्स के पहुंचने की उम्मीद हैं. यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैच देखने जा सकते हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 2011 में विश्व कप जीती थी. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि उनकी तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले को दर्शकों के लिए यादगार बनाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम द्वारा फाइनल मैच के पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास ऐरोबेटिक डिस्प्ले किया जाएगा. भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने शुक्रवार को इसका रिहर्सल भी किया.