Javed Akhtar Birthday: सलीम खान के कलैपर बॉय से लेकर मशहूर गीतकार तक का सफर, पढ़ें जावेद अख्तर की 10 मशहूर गजलें

Happy Birthday Javed Akhtar: एक प्रसिद्ध गीतकार और अपनी कविता के लिए प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने वाले, जावेद अख्तर का नाम दुनिया भर में मशहूर है. अब तक की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में से बॉर्डर (1997), लगान (2001) और हाल ही में, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) शामिल हैं.

सलीम खान के कलैपर बॉय से लेकर मशहूर गीतकार तक का सफर
शताक्षी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहते हैं जावेद
  • अपनी गजलों के कारण दुनिया भर में हैं मशहूर

बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जावेद का नाम भारत ही नहीं दुनिया भर की बड़ी हस्तियों में शामिल है. अपनी शायरी और गज़लों के कारण जावेद का नाम दुनिया भर में मशहूर है. जावेद का जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में हुआ था. आज जावेद का 77वां जन्मदिन है, तो आइए आज अख्तर साहब के लिखे गजलों की दो लाइन गुनगुनाते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED