शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑपिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को ₹16 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसमें हिंदी वर्जन के ₹14 करोड़ भी शामिल हैं. सोमवार को जवान के हिंदी शोज के लिए 23 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. रविवार को 'जवान' की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये 47.00% रही.
रिलीज के 12 दिन बाद फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 493.63 करोड़ रुपये हो गई है. आज यानी मंगलवार को फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है. जवान के हिंदी वर्जन ने 11 दिनों में ₹430 करोड़ का कलेक्शन किया है. केवल 11 दिनों में ₹400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली जवान पहली फिल्म है.
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर तेजी से ₹858 करोड़ की कमाई करने वाली जवान पहली फिल्म बन गई है. फिल्म विश्लेषकों की मानें तो जवान दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ₹1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अब शाहरुख के फैंस जवान का 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई और तब से भारत और विदेशों में फिल्म थिएटरों पर छाई हुई है. जवान सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. इसका निर्देशन एटली ने किया है. फिल्म रेड चिलीज द्वारा निर्मित है. इसमें विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण का रोल भी काफी अहम है. इसके अलावा प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, एजाज खान भी अहम किरदारों में हैं. जवान में शाहरुख डबल रोल में नजर आए हैं.