एंबर हर्ड से मिली 1 मिलियन डॉलर की सेटलमेंट मनी दान करेंगे जॉनी डेप, 4 साल तक चली थी कानूनी लड़ाई

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी डेप ने सेटलमेंट फंड दान करने के लिए पांच चैरिटी को चुना है, जिसमें मेक-ए-फिल्म फाउंडेशन, द पेंटेड टर्टल, रेड फेदर, मार्लन ब्रैंडो की टेटियारोआ सोसाइटी चैरिटी और अमेज़ोनिया फंड एलायंस शामिल हैं. ये सभी बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करती हैं.

Johnny Depp, Amber Heard
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • 5 साल डेट करने के बाद की थी शादी
  • 4 साल तक चली कानूनी लड़ाई

जॉनी डेप एक्स वाइफ एंबर हर्ड से मिली सेटलमेंट मनी चैरिटी में दान कर रहे हैं. एंबर से मिले $ 1 मिलियन सेटलमेंट मनी को डेप पांच अलग-अलग चैरिटी में डोनेट करेंगे, जिसमें एक चैरिटी को 200,000 डॉलर दिए जाएंगे. ये चैरिटी बीमार बच्चों के इलाज के लिए काम करती है.

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी डेप ने सेटलमेंट फंड दान करने के लिए पांच चैरिटी को चुना है, जिसमें मेक-ए-फिल्म फाउंडेशन, द पेंटेड टर्टल, रेड फेदर, मार्लन ब्रैंडो की टेटियारोआ सोसाइटी चैरिटी और अमेज़ोनिया फंड एलायंस शामिल हैं. ये सभी बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करती हैं.

5 साल डेट करने के बाद की थी शादी

फिल्म द रम डायरी (2011) की शूटिंग करते हुए जॉनी डेप और को-स्टार अंबर हर्ड रिलेशनशिप में आ गए. कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 2015 में अपने लॉस एंजिल्स घर में सीक्रेंट वेडिंग की थी. एंबर ने 23 मई, 2016 को जॉनी से तलाक के लिए अर्जी दी, इस दौरान एंबर ने डेप पर ड्रग्स के नशे में शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था.

4 साल तक चली कानूनी लड़ाई

इसके बाद डेप ने मार्च 2019 में एंबर द्वारा लिखे वाशिंगटन पोस्ट के एक लेख के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया. इस लेख में जॉनी के नाम का जिक्र नहीं था, लेकिन जब दुनिया के सामने ये कहानी आई तब इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके बदले में एंबर ने भी 100 मिलियन डॉलर का केस किया था. इसके बाद काउंटर लॉ सूट में जॉनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि वो नहीं बल्कि अंबर उनके साथ मारपीट करती थीं. जॉनी ने कहा कि अंबर पैसों की लालच में उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं.

कोर्ट ने एंबर हर्ड के आरोपों को झूठा पाया था

लंबी लड़ाई के बाद जॉनी डेप ने अपनी एक्स एंबर हर्ड से मानहानि का मुकदमा जीता था. कोर्ट ने एंबर हर्ड को मानहानि के नुकसान के बदले, डेप को 15 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था. इसमें 10 मिलियन डॉलर मुआवजे के तौर पर जबकि 5 मिलियन डॉलर दंड स्वरूप चुकाने को कहा गया था. अब इन्ही पैसों को डेप ने चैरिटी में दे दिया है.

 

Read more!

RECOMMENDED