Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पत्नी को सुनाएं ये बॉलीवुड सदाबहार रोमांटिक गाने

बॉलीवुड मूवीज़ ने करवा चौथ के ट्रेंड को काफी बढ़ावा दिया है. बॉलीवुड में ऐसे कई गाने भी हैं, जो इस करवा चौथ की थीम पर बने हैं. आज करवा चौथ के मौके पर चलिए आपको ऐसे कुछ गाने सुनाते हैं.

करवा चौथ पर पत्नी को सुनाएं ये बॉलीवुड सदाबहार रोमांटिक गाने
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

बॉलीवुड फिल्मों में करवा चौथ को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ये बॉलीवुड फिल्मों और इंडियन टेलीविजन की ही देन है, कि आज करवा चौथ का इतना क्रेज है. फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड गाने भी बेहद अच्छे लगते हैं. करवा चौथ पर लोगों को प्यार, खुशी और शांति का संदेश देने के लिए बॉलीवुड के कई गाने भी बनाए गए हैं. करवा चौथ आ गया है और हमेशा की तरह हर कोई त्योहार मनाने के लिए उत्साहित है। एक्सेसरीज के साथ पारंपरिक परिधान पहनने से लेकर सरगी खाने का लुत्फ उठाने तक शादीशुदा महिलाएं व्रत रखकर इस त्योहार का लुत्फ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. आपके जीवन में और रोमांस जोड़ने के लिए, हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड के पांच गाने जो आपके दिन में खुशियां ला सकते हैं.

1. चांद सिफारिश- फना (2006)
गीत: चांद सिफारिश
गायक: शान, कैलाश खेर
संगीत: जतिन-ललित
गीतकार: प्रसून जोशी
कलाकार: आमिर खान, काजोल
निर्देशक: कुणाल कोहली
निर्माता: आदित्य चोपड़ा

2. चांद छुपा बादल में
गीत - चांद छुपा
फिल्म - हम दिल दे चुके सनम
गायक - उदित नारायण, अलका याज्ञनिक
गीतकार - महबूबा
संगीत निर्देशक - इस्माइल दरबार
कलाकार - सलमान खान, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय
म्यूजिक लेबल - टी-सीरीज़

3. बोले चूड़ियां
फिल्म- कभी खुशी कभी गम
गायक- अमित कुमार, सोनू निगम, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति
गीत - समीर अंजान संगीत - जतिन - ललित 
निर्देशक - करण जौहर स्टूडियो
धर्मा प्रोडक्शंस निर्माता- यश जौहर 
म्यूजिक लेबल- सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

4. आजा आजा मेरे रांझना
फिल्म- दुल्हा मिल गया (2010)
गायक- अनुष्का मनचंदा, स्वानंद
गीतकार- मुदस्सर अज़ीज़
म्यूजिक कम्पोजर- ललित पंडित, प्रीतम चक्रवर्ती
संगीत निर्देशक: ललित पंडित, प्रीतम चक्रवर्ती
निर्देशक: मुदस्सर अज़ीज़
म्यूजिक लेबल: इरोज एंटरटेनमेंट

5. जलते दिये
फिल्म: प्रेम रतन धन पायो
गायक: अन्वेषा, विनीत सिंह, हर्षदीप कौर, शबाब, साबरी, सहगान
संगीत: हिमेश रेशमिया
गीतकार: इरशाद कामिली
संगीत लेबल: टी-सीरीज़


 

Read more!

RECOMMENDED