KBC 16: जब Ratan Tata ने Amitabh Bachchan से फोन करने के लिए मांगे थे पैसे, Big B ने सुनाया किस्सा

बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को लेकर लंदन का एक किस्सा सुनाया. बिग बी ने बताया कि एक बार रतन टाटा ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर उनके कुछ पैसे मांगे थे. क्योंकि उनके पास फोन करने के लिए पैसे नहीं थे.

Amitabh Bachchan and Ratan Tata (Photo/PTI File)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के एक एपिसोड में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का एक किस्सा सुनाया. बिग बी ने बताया कि कैसे रतन टाटा ने बिना किसी संकोच के एक बार उनसे कुछ पैसे उधार मांगे थे. 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें बिग बी के सामने हॉट सीट पर बोमन ईरानी और फराह खान बैठे हैं. इसी दौरान बॉलीवुड में एंग्री यंगमैन के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा का जिक्र किया.

रतन टाटा ने बिग बी से मांगा था उधार-
अमिताभ बच्चन ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के साथ अपना एक किस्सा सुनाया. बिग बी ने बताया कि लंदन में रतन टाटा ने एक बार उनसे कुछ पैसे उधार मांगे थे. बिग बी ने उस पल को याद किया कि क्या आदमी थे, मैं बता नहीं सकता. इतने सरल इंसान. एक बार हम दोनों एक ही जहाज में लंदन जा रहे थे. फाइनली लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. अब, जो लोग उनको लेने आए थे, वो चले गए होंगे, दिखे नहीं उनको... वो कॉल करने फोन बूथ पर गए. मैं भी उधर, बाहर ही खड़ा था. थोड़ी देर बाद वो आए... उन्होंने जो मुझे कहा, मैं विश्वास नहीं कर सकता. बिग बी ने बताया कि उन्होंने कहा कि अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास कॉल करने के लिए पैसे नहीं हैं.

रतन टाटा का 10 अक्टूबर को हुआ था निधन-
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का 10 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बढ़ती उम्र से जुड़ी तकलीफों के चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था . रतन टाटा ने साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप का नेतृत्व किया. रतन टाटा ने ग्रुप को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उन्होंने कई कंपनियों का अधिग्रहण किया.

जेआरडी टाटा से मिली थी टाटा संस की जिम्मेदारी-
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से हुई. रतन टाटा ने अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. साल 1981 में उनको टाटा इंडस्ट्रीज का चेयरमैन बनाया गया. जब साल 1991 में जेआरडी टाटा रिटायर हो गए तो रतन टाटा को टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED