KK Love Story: दोस्त से शादी के लिए केके ने की थी मजबूरी में नौकरी, बाद में पत्नी के सपोर्ट से बने सिंगर

KK Love Story: अपने गानों से लाखों दिलों के धड़कन बने केके का दिल अपने बचपन की दोस्त ज्योति पर आया था. ज्योति से शादी करने के लिए केके ने नौकरी भी की लेकिन शादी के बाद नौकरी छोड़कर सिंगिंग में करियर बनाने मुंबई आ गए. केके के निधन से उनका परिवार सदमे में है.

KK Love Story
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • केके और ज्योति ने 1991 में शादी की थी
  • केके के दो बच्चे है
  • शुरुआती दिनों में की थी मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी

सिंगर केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कोलकाता में कॉन्सर्ट करने गए थे. जहां उनकी तबीयत खरीब हो हुए. इससे पहले की उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी जान चली गई. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा तमाम बॉलीवुड सितारे केके के जाने से दुखी हैं. केके काे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. केके की पत्नी सुबह 10.30 बजे कोलकाता पहुंचेंगी. 

शादी के लिए की नौकरी

केके ने अपने बचपन की दोस्त ज्योति कृष्णा से 1991 में ही शादी कर ली थी. केके ने सिर्फ शादी के लिए मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी की लेकिन इस जॉब में वह खुश नहीं थे इसलिए से तीन महीने बाद ही उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ सिंगिंग में करियर बनाने की ठानी. इन सब में केके का साथ दिया ज्योति यानी उनकी पत्नी ने.

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

केके और ज्योति छठी क्लास से एक दूसरे को जानते थे. कपिल शर्मा के शो में केके ने अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए कहा था, मैंने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक लड़की को ही डेट किया और उसी लड़की से शादी भी की. केके के दो बच्चे हैं.

मुंबई में पूरा हुआ सपना

मुंबई में आकर केके ने म्यूजिक में हाथ आजमाया और बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम बने. केके ने 1996 में आई फिल्म 'माचिस' के गाने 'छोड़ आए हम' से हिंदी गाने में डेब्यू किया था. 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प के इस दिल' से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली. उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED