KK Death News: मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की नौकरी करने वाला लड़का कैसे बना करोड़ों लोगों के दिल की आवाज

Singer KK Death: गानों के अलावा केके ने 11 अलग-अलग भाषाओं में करीब 3500 जिंगल्स को अपनी आवाज दी थी. अपने करियर के शुरुआती दिनों में केके जिंगल गाते थे. केके ने हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली जैसी कई भाषाओं में गाने गाए थे.

Singer KK
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • कृष्णकुमार कुन्नथ को लोग केके नाम से जानते हैं
  • केके का कोलकाता में निधन हो गया
  • शुरुआती दिनों में की थी मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी

अगर बॉलीवुड में कोई सिंगर था जो अपने फैंस को हंसा और रुला सकता था तो वो थे केके. शाहरुख खान को जैसे किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है वैसे ही केके मेलोडी किंग के नाम से मशहूर थे. मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में केके का निधन हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था. 

प्रधानमंत्री मोदी ने केके के निधन पर दुख जताते हुए कहा केके के निधन से दुखी हूं, उनके गानों से हर उम्र के लोग जुड़े हुए हैं. वो अपने गानों के जरिए हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे.

मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी की

केके का असली नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था. लेकिन लोग उन्हें केके के नाम से जानते थे. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद केके ने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की नौकरी भी की थी. सिंगर बनने के लिए 1994 में वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए.

शाका लाका बूम बूम का टाइटल सॉन्ग भी गाया

गानों के अलावा केके ने 11 अलग-अलग भाषाओं में करीब 3500 जिंगल्स को अपनी आवाज दी थी. अपने करियर के शुरुआती दिनों में केके जिंगल गाते थे. केके ने जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, कुछ झुकी सी पलकें, हिप हिप हुर्रे, काव्यांजलि, जस्ट डांस जैसे कई टेलीविजन सीरियल के टाइटल सॉन्ग गाया था. केके ने 2008 में हम टीवी पर प्रसारित होने वाले पाकिस्तानी टीवी शो द घोस्ट के लिए "तन्हा चला" गाना भी गाया था.

तड़प-तड़प के इस दिल गाने से दिलाई लोकप्रियता

केके ने 1996 में आई फिल्म 'माचिस' के गाने 'छोड़ आए हम' से सिंगिंग में डेब्यू किया था. 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प के इस दिल' से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली. 2008 में 'आंखों में तेरी' और 2009 में 'खुदा जाने' गाने के लिए केके को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला. उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. 

जिंदगी दो पल की...

केके ने एक बार कहा था कि उनसे ज्यादा उनके गाने लोगों के बीच पॉपुलर हैं. लोग उन्हें चेहरे से नहीं पहचानते थे लेकिन कॉन्सर्ट के बाद उनसे मिलने वाले लोगों की लाइन लग जाती थी. केके ने गानों की कभी ट्रेनिंग नहीं ली. केके का गाया फिल्म बचना ए हसीनों का गाना 'खुदा जाने', काइट्स फिल्म का 'जिंदगी दो पल की', फिल्म जन्नत का गाना 'जरा सा', गैंगस्टर फिल्म का गाना 'तू ही मेरी शब है' फैंस के बीच बेहद पॉपुलर रहे.

 

Read more!

RECOMMENDED