KK top 10 superhit songs: 'अलविदा अलविदा अब कहना और क्या'...वो दस गाने जिनके लिए हमेशा याद किए जाएंगे केके

KK top 10 superhit songs: हम दिल दे चुके सनम के गाने 'तड़प-तड़प' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले केके ने हम सभी के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी. केके के निधन ने हम सभी को शोक में डाल दिया है.

केके
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 'तड़प-तड़प के' केके का बॉलीवुड डेब्यू था
  • माचिस का गाने छोड़ आए हम पहला हिंदी गाना था

बात है 1999 की जब गाना आया था 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है', उस गाने ने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली. उस गाने का लोगों से कुछ अलग ही जुड़ाव था, लोगों को वो आवाज काफी पसंद आई. दरअसल वो आवाज थी केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नाथ थी. जैसे-जैसे साल बीतते गए, केके ने हमें प्यार और दोस्ती पर एक के बाद एक चार्टबस्टर्स देना जारी रखा और हर नए गाने के साथ हम उनकी आवाज के दीवाने हो गए. वैसे तो इंडस्ट्री में इस वक्त बहुत से बेहतरीन सिंगर हैं, लेकिन केके की आवाज का जादू ही कुछ अलग था. केके के गानों के बारे में ऐसा कहा जा सकता है, कि उन गानों ने हमें और आपको प्यार करना सिखाया. केके का जाना बॉलीवुड के लिए बेशक एक बहुत बड़ा नुकसान है. 'हम दिल चुके सनम' के गाना 'तड़प-तड़प के' हो या 'जिस्म' का गाना 'आवारापन बंजारापन' हो केके के हर एक गाने ने हमारे दिल को छुआ, तो चलिए आज केके के टॉप 10 सुपरहिट गानों पर एक नजर डालिए. 

'हम दिल चुके सनम' 'तड़प-तड़प के'
वैसे तो केके ने गुलजार की 'माचिस' के गाने 'छोड़ आए हम' के साथ हिंदी गानों की शुरुआत की थी, पर हम दिल दे चुके सनम के गाने 'तड़प-तड़प' को उनका डेब्यू माना जाता है. इस गाने ने न जाने कितने ही लोगों के रुलाया होगा. हालांकि इस गाने में आवाज की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है.

 

पल (प्यार के पल)
आपके स्कूल का फेयरवेल इस गाने की बिना खत्म नहीं हुआ होगा. स्कूल के दिनों में दोस्तों के साथ सुना जाने वाला ये सबसे पॉपुलर गाना था. हम के लिए ये "ऑल-टाइम फेवरेट" गाना है. पल केके का सबसे पहला एल्बम था. 

पल (यारों)
प्यार के पल और यारों एक ही एल्बम पल से थे. अगर 'प्यार के पल' आपका फेयरवेल सॉन्ग होगा, तो यारों गाना आपकी दोस्ती का गाना होगा. स्कूल के दिनों में चार दोस्तों का एक साथ बैठना, और कॉफी के साथ ये गाना, बचपन की याद दिलाता है. इस गाने का बोल थे, "यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है, ये ना हो तो क्या फिर बोलो ये जिंदगी है.

जिस्म (आवारापन बंजारापन)
ये गाना को आपको जरूर ही याद होगा. ''आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में, हर दम हर पल बेचैनी है, कौन बला है सीने में" इस बोल ने सभी के दिल में अपनी जगह बना ली थी, और केके की आवाज के जादू ने हर किसी को अपना दिवाना बना लिया. केके के आवाज में जो गहराई थी, उसने हर किसी को इस गाने से कनेक्ट करवा दिया.

गैंगस्टर (तू ही मेरी शब है)
इन गाने में आपने इमरान हाशमी को गिटार बजाते देखा होगा, लेकिन इस गाने में आवाज केके की है. इस लव सॉन्ग ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था. 

झंकार बीट्स (तू आशिक़ी है)
झंकार बीट्स एल्बम के इस गाने तू आशिकी है को केके ने गाया है. इस गाने को कंपोज किया है विशाल-शेखर ने, एक बार इंडियन आइडल जूनियर के मंच पर विशाल ददलानी ने केके की तारीफ करते हुए कहा था, कि इन गाने ने विशाल शेखर के लिए लाइफ चेंजिंग गाना था. 

मेरा पहला पहला प्यार (मेरा पहला पहला प्यार)
केके के इस लव एंथम के लिए इस फिल्म को याद किया जाता है. यह गाना जब आया था, उस वक्त ये युवाओं को खूब भाया था.  

लाइफ इन ए...मेट्रो (अलविदा) 
लाइफ इन ए...मेट्रो एक मार्मिक फिल्म थी और इसके गाने भी उतने ही खूबसूरत थे. इस मूवी का गाना अलविदा हमारे फेवरेट्स में से एक हुआ करता था. इस गाने को भी केके ने गाया था.

लाइफ इन ए...मेट्रो (ओ मेरी जान)
लाइफ इन ए...मेट्रो का दूसरा गाना भी केके ने ही गाया था. केके का ये गाना सुंदरता का प्रतीक है. इस गाने को सुनकर ऐसा लगता है कि जैसे इसे केके की आवाज के लिए ही बनाया गया हो. 

भूल भुलैया (लबों को)
भूल भुलैया के इस गाने ने काफी लंबे समय तक हमारे लिए रोमांस को जिंदा रखा है. जब भी आपका मन लव सॉन्ग सुनने का करता होगा, आप इस गाने को जरूर बजाते होंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED