IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने 14 जुलाई को सुष्मिता सेन को डेट करने की बात स्वीकार की थी. ललित मोदी ने कई सारी तस्वीरें पोस्ट की थी जिसमें वो और सुष्मिता सेन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे. इसी के बाद से ललित मोदी का एक 9 साल पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
यह ट्वीट ललित मोदी ने साल 2013 में किया था जिसमें उन्होंने सुष्मिता सेन को टैग करते हुए लिखा मेरे sms का रिप्लाई करो. यह सब तब शुरू हुआ जब ललित मोदी ने पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इमेज में ललित मोदी कह रहे हैं "ओके, मैं कमिट करता हूं" इस मैसेज का जवाब सुष्मिता सेन ने यह कहते हुए दिया, "आप बहुत दयालु हैं". हालांकि,वादे तोड़े जाने के लिए ही होते हैं... प्रतिबद्धताओं का सम्मान किया जाता है. चीयर्स लव. Here's to 47."
ट्विटर पर चैट का स्क्रीनग्रैब देखने के बाद सुष्मिता सेन ने लिखा, "Gotcha47."हालांकि, ऐसा लगता है कि सुष्मिता ललित मोदी द्वारा भेजे गए मैसेज से कई ज्यादा इंटरेस्टेड सोशल मीडिया एक्सचेंज में थीं. अब आप सोचेंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल ललित मोदी का 2013 का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं "सुष्मिता सेन, मेरे एसएमएस का जवाब दो."
ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ हाल ही में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, जिसमें उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की. इस एल्बम में उनकी दिवंगत पत्नी मीनल मोदी और सुष्मिता सेन के साथ एक पुरानी तस्वीर भी है.
इस खबर ने सुष्मिता सेन के सभी प्रशंसकों को हैरान कर दिया. यहां तक की उनके भाई राजीव सेन को भी इस डेटिंग के बारे में नहीं पता था. इंडिया टुडे ने जब राजीव से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, "मैं खुद सरप्राइज हूं. मैं इस बारे में अपनी बहन से बात करूंगा."