Kapoor Family: रणबीर, करीना और करिश्मा को आप जानते हैं, कपूर फैमिली के बाकी सदस्यों के बारे में जानिए

बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर राज कपूर के 5 बच्चे हुए. राज कपूर के 3 बेटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर हुए. जबकि दो बेटियां रीमा कपूर और रितू कपूर हैं. रणधीर कपूर की दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर हैं. जबकि ऋषि कपूर के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं. जबकि राजीव कपूर की कोई संतान नहीं थी. राज कपूर की बेटी रितु कपूर के 2 बच्चे हैं. उनके बच्चों के नाम निखिल नंदा और नताशा नंदा है. जबकि रीमा कपूर के दो बेटे अरमान जैन और आदर जैन हैं.

Kapoor Family with PM Modi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

जब भी फिल्मी दुनिया की बात होती है, तो बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान का नाम जरूर आता हैं. इस परिवार ने हिन्दी सिनेमा को बेहतरीन कलाकार, निर्देशक और प्रोड्यूसर दिए हैं. इस परिवार ने कई दशकों से बॉलीवुड पर राज किया है. रणबीर, करीना और करिश्मा कपूर जैसे सितारे तो आज हर किसी की जुबां पर हैं, लेकिन इस खानदान में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके बारे में जानना और भी दिलचस्प होगा.

शोमैन के नाम से कहे जाने वाले राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी 14 दिसम्बर को मनाई जा रही है. इस मौके पर कपूर परिवार ने एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है, जो 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा. इसमें राज कपूर की क्लासिक फिल्में देशभर के 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी. चलिए इस ऐतिहासिक मौके पर हम कपूर खानदान के फॅमिली ट्री के बारे में जानते हैं.

कपूर परिवार के फिल्मी सफर की शुरुआत-
कपूर परिवार की शुरुआत पृथ्वीराज कपूर से हुई. वह भारतीय सिनेमा के पहले बड़े स्टार थे. साल 1931 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'आलम आरा' भारतीय सिनेमा की पहली बोलती फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने पृथ्वी थिएटर की स्थापना की. पृथ्वीराज कपूर का सपना था कि उनका परिवार कला और सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाए. उनका सपना आज तक कपूर खानदान पूरा कर रहा है.

राज कपूर की फैमिली-
पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे हुए. उनके नाम राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर थे. पृथ्वीराज कपूर के बड़े बेटे राज कपूर ने अपने पिता का सपना पूरा किया. उन्होंने निर्देशन, एक्टिंग और प्रोडक्शन में महारत हासिल की. उनकी फिल्में जैसे 'आवारा,' 'श्री 420,' 'मेरा नाम जोकर' और 'संगम' सिनेमा प्रेमियों को खूब पसंद आईं. राज कपूर को हिंदी सिनेमा के इतिहास के सबसे महान और सबसे प्रभावशाली एक्टर और फिल्म निर्माताओं में गिना जाता है.
मशहूर और बेमिसाल एक्टर राज कपूर के 5 बच्चे हुए. राज कपूर के 3 बेटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर हुए. जबकि दो बेटियां रीमा कपूर और रितू कपूर हैं. 

रणधीर कपूर की फैमिली-
राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर ने 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दीं. इसमें जीत (1972), जवानी दीवानी (1972), हमराही (1974), हाथ की सफाई (1974) जैसी फिल्में शामिल हैं. रणधीर कपूर ने अभिनेत्री बबीता से शादी की. रणधीर और बबीता की 2 बेटियां हुईं. उनके नाम करिश्मा कपूर और करीना कपूर है. उनकी दोनों बेटियों ने फिल्मों में काम किया.

बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में 'दिल तो पागल है' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं तो छोटी बेटी करीना कपूर ने भी अपनी बहन की तरह बॉलीवुड में काम किया. करीना कपूर आज भी फिल्मों में एक्टिंग करती हैं. उन्होंने कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी हैं.

रणधीर कपूर की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की. लेकिन 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. करिश्मा कपूर के बेटे का नाम कियान और बेटी का नाम समायरा है.

रणधीर कपूर की छोटी बेटी करीना कपूर ने एक्टर सैफ अली खान से शादी की है. उनके बच्चों के नाम तैमूर अली खान और जेह अली खान है.

ऋषि कपूर की फैमिली-
राज कपूर के बेट ऋषि कपूर रोमांस के बादशाह कहे जाते थे. उन्होंने 70 और 80 के दशक में रोमांटिक फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. उन्होंने फिल्मों में कपूर खानदान का नाम रोशन किया. उन्होंने बॉबी, राजा, बारूद,लैला मजनूं, अमर अकबर एंथनी, नसीब, कर्ज, कुली, नगीना, दीवाना, दामिनी, पहला पहला प्यार, याराना, शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्मों में काम किया.

ऋषि कपूर ने अभिनेत्री नीतू सिंह से शादी की. ऋषि और नीतू के 2 बच्चे हुए. उनके नाम रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर है. ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर आज के समय के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने रॉकस्टार, संजू, बर्फी, ये जवानी है दीवानी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. जबकि ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर की बहन रिद्धिमा फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वो एक सफल ज्वेलरी डिजाइनर हैं.

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की है. उनकी एक बेटी है. जबकि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने बिजनेसमैन भरत सहानी से शादी की थी. उनकी बेटी का नाम समारा है.

राजीव कपूर की फैमिली-
राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर ने भी फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाया. उनकी फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' सुपरहिट रही. उन्होंने 10 साल के फिल्मी करियर में 13 फिल्मों में काम किया. हालांकि, वह अपने भाइयों की तरह बॉलीवुड में शोहरत हासिल नहीं कर सके.

राजीव कपूर ने साल 2001 में आरती सभरवाल ने शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने दोबारा शादी नहीं की.

रीमा कपूर की फैमिली-
राज कपूर और कृष्णा कपूर की दो बेटियां हुईं. एक का नाम रितु कपूर और दूसरी का नाम रीमा कपूर है. राज कपूर की बेटी रीमा कपूर ने बिजनेसमैन मनोज जैन से शादी की. उनके दो बेटे अरमान जैन और आदर जैन हैं.

अरमान जैन और आदर जैन बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं. दोनों एक्टिंग करते हैं. उन्होंने फिल्म कैदी बैंड में काम किया है. जबकि अरमान जैन ने साल 2014 में फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से डेब्यू किया था. हालांकि उसको फिल्मों में काम करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है.

रितु कपूर की फैमिली-
राज कपूर की छोटी बेटी रितु कपूर ने उनकी फिल्म श्री 420 में काम किया था. रितू कपूर एक गाने 'प्यार हुआ इकरार हुआ...' में दिखाई दी थी. रितु कपूर ने एलआईसी की एजेंट के तौर पर काम किया था. रितु की शादी जानेमाने बिजनेसमैन राजन नंदा से हुई थी. रितु खुद एक मशहूर पॉलिसी एजवाइजर थीं. उनके नाम एक दिन में 17 हजार इंश्योरेंस करवाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.

रितु कपूर और राजन नंदा के 2 बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम निखिल नंदा और बेटी का नाम नताशा नंदा है. निखिल नंदा की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है. निखल नंदा और श्वेता बच्चन के 2 बच्चे हैं. बेटी का नाम नव्या नवेली नंदा और बेटे का नाम अगस्त्य नंदा है.

(ये स्टोरी निहारिका सिंह ने लिखी है. निहारिका GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED