Mohammed Rafi Biopic: मोहम्मद रफी की बायोपिक पर शुरू होगा काम, OMG और ढूंढते रह जाओगे जैसी फिल्म बनाने वाले उमेश शुक्ला करेंगे डायरेक्ट

सुरों के फनकार मोहम्मद रफी की बायोपिक बनने वाली है. उनके बेटे शाहिद रफी ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में इसक ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर उमेश शुक्ला से बात हुई है और दिसंबर में इसकी घोषणा होगी. आपको बता दें कि उमेश शुक्ला ने 'ओएमजी- ओ माय गॉड' और 'ढूंढत रह जाओगे' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.

Mohammed Rafi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

संगीत की दुनिया में रफी साहब के नाम से मशहूर संगीत आइकन मोहम्मद रफी पर फिल्म बनने वाली है. इस फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला करेंगे. रफी साहब के बेटे से इस प्रोजेक्ट को लेकर उनकी बातचीत भी हुई है. बायोपिक की आधिकारिक घोषणा मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिन पर की जाएगी. आपको बता दें कि 24 दिसंबर को रफी साहब की जयंती है. बायोपिक को लेकर ये ऐलान उनके बेटे शाहिद रफी ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में किया.

दिसंबर में फिल्म की होगी घोषणा-
'आसमान से आया फरिश्ता - मोहम्मद रफी - द किंग ऑफ मेलोडी' टाइटल सीजन के दौरान शाहिद रफी ने बताया कि उमेश शुक्ला के साथ अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर बात हुई है. उन्होंने कहा कि फिल्म की घोषणा दिसंबर में की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं रफी साहब पर बायोपिक बना रहा हूं. यह रफी साहब की जिंदगी की कहानी होगी. हमने इस प्रोजेक्ट के लिए उमेश शुक्ला से हाथ मिलाया है.

आपको बता दें कि उमेश शुक्ला ने 'ओएमजी- ओ माय गॉड' और 'ढूंढत रह जाओगे' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. उन्होंने फिल्म 'यार गद्दार' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने '102 नॉट आउट' जैसी फिल्म भी बनाई है.

इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, सिंगर सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और सुभाष घई मौजूद थे. इस दौरान शर्मिला टैगोर ने सोनू निगम के साथ मिलकर 'आसमान से आया फरिश्ता' गाना गाया.

आवाज के जादूगर थे रफी साहब-
मोहम्मद रफी ने एक हजार से ज्यादा गानों को आवाज दी है. उन्होंने लिखे जो खत तुझे, दर्दे दिल दर्दे जिगर, आज मौसम बड़ा बेईमान है, कौन है जो सपनों में आया, पर्दा है पर्दा, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, क्या से क्या हो गया जैसे फेमस गीत गाए हैं.

मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के कोटला सुल्तान सिंह गांव में हुआ था. उन्होंने साल 1937 में 13 साल की उम्र में लाहौर में ऑल इंडिया एग्जीबिशन में पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी. रफी ने साल 1944 में पहली बार पंजाब फिल्म 'गुल बलोच' में गाना गाया था. फिल्म 'पहले आप' में पहला हिंदी गानाा गाया.

रफी साहब ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी साल 1938 में बशीरा बीबी से हुई. जबकि साल 1945 में उनकी दूसरी शादी बिलकिस बानो से हुई. पहली पत्नी से एक और दूसरी पत्नी से 6 बच्चे हुए. जिसमें 4 बेटे और 3 बेटियां हैं. सुरों के इस फनकार ने 55 साल की उम्र में 31 जुलाई 1980 को दुनिया को अलविदा कह दिया था.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED