अपनी लाइफ पर बनी Animated series के लिए 1 अरब चार्ज करेंगे Lionel Messi? Netflix लगाने जा रही इतना बड़ा दाव

Lionel Messi की एनिमेटेड सीरीज उनके बचपन के बारे में और अर्जेंटीना में विश्व कप जीतने के पल को विस्तार से बताएगी. मेसी के फैंस निश्चित रूप से उनकी लाइफ की झलक देखकर बेहद खुश होंगे.

Lionel Messi animated series
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1 अरब से ज्यादा कमा सकते हैं मेसी
  • हालांकि लियोनेल मेसी ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अब एनिमेटेड सीरीज के जरिए छोटे पर्दे पर एंट्री करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस सीरीज में अर्जेंटीना के इस स्टार के बचपन से लेकर फीफा विश्व कप जीतने तक के किस्सों को दिखाया जाएगा. मेसी द्वारा बनाया जाने वाला ये तीसरा ऑडियोविजुअल प्रोडक्शन है.

1 अरब से ज्यादा कमा सकते हैं मेसी
मेसी से पहले जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड Georgina Rodriguez ने अपनी लाइप की स्टोरी करने का फैसला किया, तो नेटफ्लिक्स ने इसके लिए उन्हें 10 मिलियन यूरो दिया था. मेसी को लेकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वे अपनी एनिमेटेड सीरीज से कितनी कमाई करेंगे. अगर लियोनेल मेसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर अपनी एनिमेटेड सीरीज रिलीज करने का फैसला करते हैं तो Netflix उन्हें इसके लिए 15 मिलियन यूरो (करीब 1 अरब रुपये) से ज्यादा पेमेंट कर सकता है.

मेसी के जीवन को विस्तार से बताएगी सीरीज

मेसी का प्रदर्शन और 2022 फीफा विश्व कप में जीत एनिमेटेड सीरीज के माध्यम से उनकी कमाई में खास योगदान देगी. Infobae पोर्टल के अनुसार, मेसी की एनिमेटेड सीरीज उनके बचपन के बारे में और अर्जेंटीना में विश्व कप जीतने के पल को विस्तार से बताएगी. मेसी के फैंस निश्चित रूप से उनकी लाइफ की झलक देखकर बेहद खुश होंगे. बचपन में पैसों की किल्लत, बौनेपन का मजाक, और 13 साल की उम्र में एफसी बारसेलोना क्‍लब साइन करने, दोस्त की बहन से शादी करने से लेकर न जाने कितने किस्से हैं जो मेसी के स्ट्रगल को दुनिया के सामने ला सकते हैं.

 

मेसी को मिली थी धमकी

हालांकि लियोनेल मेसी ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि इसमें आवाज किसकी होगी. इससे पहले लियोनेल मेसी इसलिए भी चर्चा में थे क्योंकि उनके ससुराल के डिपार्टमेंटल स्टोर को कुछ लोगों ने गोली मार दी थी. इस गोलीबारी में संपत्ति के नुकसान के अलावा कोई घायल नहीं हुआ लेकिन उन्होंने मेसी के लिए एक धमकी भरा मैसेज छोड़ा था. अर्जेंटीना के फुटबॉलर ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

 

Read more!

RECOMMENDED