Manoj Bajpayee Birthday : 'मुंबई का किंग कौन? भीकू म्हात्रे...' एक्टिंग पर कायम है बादशाहत, डायलॉग में भी फूंक देते हैं जान

Manoj Bajpayee Birthday: वैसे तो मनोज बाजपेयी का एक्टिंग करियर काफी अच्छा रहा, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में मनोज को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. उन्हें हर तरफ से रिजेक्शन मिल रहा था, और आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी.

Manoj Bajpayee Birthday
शताक्षी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • शुरूआत में झेेले कई रिजेक्शन
  • आने लगे थे सुसाइड के ख्याल

साधारण चेहरे के साथ बॉलीवुड में कदम रखना आसान नहीं होता है. आज से तीन दशक पहले तो और भी मुश्किल हुआ करता था. लेकिन बॉलीवुड में कुछ चेहरे ऐसे भी रहे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बल-बूते पर इंडस्ट्री में क्रांति लाई, उनमें से एक नाम है मनोज बाजपेयी का. बिहार के चंपारण में जन्मे मनोज ने 9 साल की उम्र में ही एक्टर बनने का फैसला ले लिया था. हालांकि उस वक्त हालात उनके साथ नहीं थे, लेकिन किसी चीज की परवाह किए बिना मनोज ने 17 साल की उम्र में थिएटर में एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया था. शायद यही वजह है कि वो एक्टिंग के मास्टर हैं. मनोज में अपने 28 साल के करियर में अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है. उनकी डॉयलॉग डिलीवरी का अंदाज भी दूसरों से बिलकुल अलग है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए उनके कुछ फेमस डायलॉग (Manoj Bajpayee Movie dialouges) पर नजर डालते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED