हिन्दी सिनेमा में कपूर फैमिली (Kapoor Family) का काफी बड़ा नाम है. कपूर परिवार के कई लोगों ने हिन्दी सिनेमा में शानदार काम किया है. कपूर परिवार ने हर दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा आइकॉन दिया है. इसमें राज कपूर (Raj Kapoor) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) तक शामिल हैं.
हाल ही कपूर फैमिली ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी धूमधाम से मनाई. कपूर फैमिली के कई लोगों ने फिल्मों में एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग में अच्छा काम किया है. कपूर फैमिली ने हिन्दी सिनेमा पर तो राज किया है लेकिन पढ़ाई में अच्छे नहीं रहे हैं.
कपूर फैमिली के 100 साल के इतिहास में सिर्फ एक ही शख्स है जिसने ग्रेजुएशन पूरी की है. कपूर फैमिली के दर्जनों सुपरस्टार में सिर्फ एकमात्र ग्रेजुएट कपूर है. आइए कपूर परिवार के इकलौते ग्रेजुएट के बारे में जानते हैं.
कपूर फैमिली के इकलौते ग्रेजुएट
आदित्य राज कपूर (Aditya Raj Kapoor) ग्रेजुएशन पूरी करने वाले एकमात्र कपूर हैं. आदित्य राज कपूर सुपरस्टार शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के बेटे हैं. आदित्य राज कपूर ने फिल्मी करियर को छोड़कर पढ़ाई की राह चुनी. आदित्य राज कपूर ने 67 साल की उम्र में ग्रेजुएशन पूरी की.
आदित्य राज कपूर सबसे ज्यादा उम्र में ग्रेजुएशन करने वाले इंडियन हैं. 2023 में आदित्य ने फिलॉसफी में इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से डिग्री ली. हाल ही में 2024 में आदित्य राज कपूर ने अपना टीचिंग करियर शुरू किया. आदित्य राज कपूर ने बतौर टीचर पहला लेक्चर सिंथैसिस ऑफ इस्टर्न एंड वेस्टर्न वर्च्यू एथिक्स पर दिया.
कौन हैं आदित्य राज कपूर?
आदित्य राज कपूर 1956 में पैदा हुए थे. आदित्य के पिता शम्मी कपूर और मां का नाम गीता बाली है. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य राज कपूर ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई. आदित्य राज कपूर ने अपने चाचा को बॉबी मूवी में असिस्ट किया. इसके बाद धर्म कर्म और सत्यम शिवम सुंदरम में भी यही रोल रहा.
आदित्य राज कपूर उन चंद कपूर में से एक हैं जो फिल्मों में सक्सेसफुल नहीं रहे. उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया और बिजनेस में हाथ आजमाया. साल 2010 में आदित्य राज कपूर फिर से फिल्मी दुनिया में लौटे. चेस मूवी में बतौर एक्टर काम किया. एवरेस्ट टीवी शो में भी आदित्य राज कपूर दिखाई दिए.
छोड़ी एक्टिंग
फिल्मी दुनिया में कुछ काम करने के बाद आदित्य राज कपूर फिर से फिल्मों से दूर हो गए. आदित्य राज कपूर ने एकेडमिक में कदम रखा. कोरोना काल से पहले आदित्य ने पढ़ाई के लिए एक्टिंग छोड़ दी. आदित्य राज कपूर ने ग्रेजुएशन पूरी की और अब टीचर बन गए हैं.
90 सालों में कपूर फैमिली को किसी भी शख्स ने ग्रेजुएशन नहीं की. अब जाकर कपूर फैमिली से आदित्य राज कपूर ने ग्रेजुएशन की है. राज कपूर ने स्कूल छोड़ दिया था. वहीं शम्मी कपूर, शशि कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने भी फिल्मों में आने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. रणबीर कपूर ने स्कूल में पढ़ाई तो पूरी की लेकिन कॉलेज पूरा नहीं कर पाए.