OTT पर भौकाल मचा देने वाली सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब थिएटर पर आने के लिए तैयार है. दरअसल, ‘मिर्जापुर’ के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने इस सीरीज पर मिर्जापुर द फिल्म (Mirzapur The Film) बनाने का ऐलान किया है. इसके अनाउंस के साथ टीजर 28 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है. टीजर आते ही फैंस में एक बार फिर से उत्साह देखने को मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं कब रिलीज होने वाली है ये फिल्म.
कौन-कौन आएंगे नजर
मुन्ना त्रिपाठी के किरदार को 'मिर्जापुर 2' के अंत में मार दिया गया था, जिसके बाद तीसरे सीजन में फैन्स का रिस्पॉन्स शो के लिए बहुत पॉजिटिव नहीं रहा. कालीन भैया ये कहते हुए अनाउंसमेंट वीडियो खत्म करते हैं कि 'अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी' जिसके बाद अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि इस बार फिल्म में सबके चहीते मुन्ना भैया, कालीन भैया और गुड्डू पंडित अपने-अपने भौकाली डायलॉग्स के साथ भौकाल मचाने वाले हैं. इतना ही नहीं मुन्ना भइया अपने परम मित्र कंपाउंडर के साथ वापस आ रहे हैं.
धमाकेदार रही कालीन भैया की वापसी
फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो कालीन भैया के किरदार से शुरू हो रहा है. इसमें वे मिर्जापुर की आइकॉनिक 'गद्दी' के साथ दिख रहे हैं. कालीन भैया कहते हैं कि 'गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं- सम्मान, पावर, कंट्रोल. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखा. पर इस बार गद्दी से नहीं उठे, तो रिस्क है.'
कालीन भैया के बाद गुड्डू भैया एंटर होते हैं और कहते हैं कि 'रिस्क लेना हमारी यूएसपी है. अब जो है ना, सारा खेल बदल दिए हैं. क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा.' इसके बाद कहानी अपना रफ्तार पकड़ लेती है और फिर नजर आता है फिल्म का बड़ा सरप्राइज मुन्ना भैया और कंपाउंडर. इनकी एंट्री डायलॉग है कि 'हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम... और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे न, हम अमर हैं और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होग.'
ओटीटी पर मिला था खूब प्यार
मीर्जापुर सीरीज के सीजन-1,2,3 को खूब प्यार मिला था. इस सीरीज का सीजन 1, 16 नवंबर 2018 को रिलीज हुआ था. वहीं सीजन 2, 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ और सीजन 3, 5 जुलाई 2024 को रिलीज हुआ था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं मेकर्स 'मिर्जापुर द फिल्म' लेकर आ रहे हैं.
मिर्जापुर सीरीज के फेमस डायलॉग
1. मिर्जापुर नहीं सुधरेगा, सुधर जाएगा - अकंडनंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी)
2. राजा का बेटा राजा बनेगा, नहीं तो कुछ नहीं बनेगा - मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा)
3. हमारे यहां लोग मरते नहीं, मारे जाते हैं - अकंडनंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी)
4. तुम्हारी दिक्कत यह है कि तुम्हारे पास दिमाग नहीं, और जो है वह भी तुम्हारा नहीं - गुड्डू पंडित (अली फजल)
5. मिर्जापुर में रहना है तो मिर्जापुर के हिसाब से चलना होगा"- अकंडनंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी)
कब होगी रिलीज
फिल्म को गुरमीत सिंह और पुनीत कृष्णा ने निर्देशित किया है. बता दें कि 'मिर्जापुर द फिल्म' साल 2026 में रिलीज होने वाली है. इसमें में पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना) की वापसी होगी, साथ ही अभिषेक बनर्जी भी होंगे, जो सीरीज में कंपाउंडर की भूमिका निभाएंगे.
(ये स्टोरी यामिनी सिंह बघेल ने लिखी है. यामिनी Gnttv.com में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.)