पिता रह चुके पॉपुलर गिटारिस्ट… जाकिर हुसैन के साथ कर चुकीं मंच साझा... जानें कौन हैं 28 साल की Mohini Dey, AR Rahman के तलाक से जोड़ा जा रहा है लिंक 

मोहिनी को ग्लोबल लेवल पर कई पॉपुलर संगीतकारों के साथ काम करने का मौका मिल चुका है. उन्होंने शिवमणि, स्टीव वाई, जॉर्डन रुडेस, और मार्को मिनेमन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. 

Mohini Dey
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

एआर रहमान सुर्खियों में हैं. 29 साल साथ रहने के बाद वे अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं. लेकिन इससे भी बड़ा धमाका तब हुआ जब ए.आर रहमान के बैंड की सदस्य और बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने अपने पति और सैक्सोफोनिस्ट मार्क हार्टसच से तलाक की घोषणा की. इसके बाद से ही लोग ए.आर रहमान और उनके तलाक का लिंक मोहिनी डे से जोड़ने लगे. हालांकि ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने कहा है कि ए.आर रहमान और सायरा बानो के तलाक का मोहिनी डे के तलाक से कोई लेना-देना नहीं है.

कौन है मोहिनी डे? 
दरअसल, ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री में मोहिनी डे एक जाना माना नाम है. मोहिनी केवल 28 साल की हैं. उन्होंने इतनी सी उम्र वह हासिल कर लिया है, जो लोग पूरी ज़िंदगी में करने का सपना देखते हैं. जाकिर हुसैन जैसे दिग्गजों के साथ मंच साझा करने से लेकर भारतीय कर्नाटक संगीत को पश्चिमी जैज के साथ जोड़ने तक, मोहिनी की कहानी जुनून, धैर्य और कला के प्रति समर्पण की है. 

20 जुलाई, 1996 को जन्मी मोहिनी डे सफलता के लिए जैसे पहले से ही तय थीं. उनके पिता, सुजॉय डे, खुद काफी पॉपुलर बेस गिटारिस्‍ट हैं. उन्होंने मोहिनी की प्रतिभा को बचपन में ही पहचान लिया था. नौ साल की उम्र तक, मोहिनी ने संगीत की दुनिया में कदम रख दिया था और इंडस्ट्री में पहचान बनानी शुरू कर दी थी. 

फोटो-मोहिनी डे फेसबुक

जल्दी ही मोहिनी को ग्लोबल लेवल पर कई पॉपुलर संगीतकारों के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने शिवमणि, स्टीव वाई, जॉर्डन रुडेस, और मार्को मिनेमन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया. 

बेस गिटारिस्‍ट से परे
हालांकि मोहिनी अपने बेस गिटारिस्ट के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं, उनकी प्रतिभा इससे कहीं अधिक है. वे एक सिंगर, म्यूजिशियन , प्रोड्यूसर और यहां तक कि एक फैशन डिजाइनर भी हैं. मोहिनी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जैसे- मोहिनी डे ग्रुप और मामोगी. 

कोक स्टूडियो इंडिया और गान बांग्ला के विंड ऑफ चेंज जैसे प्लेटफॉर्म पर भी  उनकी प्रतिभा को लोग देख चुके हैं. मोहिनी की सबसे खास बात है कि वे भारतीय कर्नाटक संगीत को पश्चिमी शैलियों के साथ जोड़ती हैं.

फोटो-मोहिनी डे फेसबुक

खुद की एल्बम कर चुकी लॉन्च 
अगस्त 2023 में, मोहिनी ने अपनी पहली सेल्फ टाइटल्ड एल्बम लॉन्च की थी. यह एल्बम RnB, फंक, रॉक, जैज़ और भारतीय शास्त्रीय संगीत का मिश्रण है. मोहिनी ने अपनी वेबसाइट पर एल्बम को लेकर लिखा है, “यह एल्बम शुरू से अंत तक सुना जाने के लिए बनाया गया था. गीतों का क्रम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह घर बैठे मेरे लाइव शो का अनुभव दे. यह मेरे जीवन के सफर को दिखाता है. मुझे उम्मीद है कि यह सभी लोगों को भी संगीत को दुनिया के लिए प्रेरित करेगा.”  

2024 रहा बदलाव का साल  
मोहिनी ने अपने पति और सैक्सोफोनिस्ट मार्क हार्टसच से तलाक ले लिया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, मोहिनी ने आपसी सम्मान और समझौते के साथ अलग होने के बारे में लिखा, “हालांकि हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे, हमने महसूस किया कि हम दोनों का जीवन के प्रति दृष्टिकोण अलग है. आपसी सहमति से अलग होना ही सबसे बेहतर ऑप्शन था. हम कई प्रोजेक्ट्स, जैसे मामोगी और मोहिनी डे ग्रुप, पर साथ काम करना जारी रखेंगे. हमारा प्रोफेशनल कॉलाबोरेशन नहीं रुकेगा.”  


 

Read more!

RECOMMENDED