Money Heist Korea Teaser Out: बहुत जल्द आएगा मनी हाइस्ट का कोरियन वर्जन..जानिए कौन निभाएगा प्रोफेसर और राकेल का किरदार

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज मनी हाइस्ट की अपार सफलता के बाद इसका कोरियन वर्जन लाने का फैसला किया गया. हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया. इसका शीर्षक मनी हाइस्ट: कोरिया - ज्वाइंट इकोनॉमिक एरिया रखा गया है. सीरीज में Yoo Ji-tae प्रोफेसर के रूप में नजर आएंगे. यो को उनके कुछ प्रोजेक्ट्स अभिनेता खासकर सेवेन डेज, ओड टू माई फादर, लॉस्ट एंड मिस्ट्रेस के लिए जाना जाता है.

Money Heist Korean Teaser
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • आइकॉनिक डली मास्क भी होगा मौजूद
  • सबसे सफल सीरीज में से एक है मनी हीस्ट

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज मनी हाइस्ट की अपार सफलता के बाद इसका कोरियन वर्जन लाने का फैसला किया गया. हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया. इसका शीर्षक मनी हाइस्ट: कोरिया - ज्वाइंट इकोनॉमिक एरिया रखा गया है. सीरीज में Yoo Ji-tae प्रोफेसर के रूप में नजर आएंगे.  यो को उनके कुछ प्रोजेक्ट्स अभिनेता खासकर सेवेन डेज, ओड टू माई फादर, लॉस्ट एंड मिस्ट्रेस के लिए जाना जाता है. टीज़र की शुरुआत मास्टरमाइंड से होती है, जो एक बंद कमरे में अपने प्लान पर काम कर रहा है. इस दौरान लैपटॉप और अन्य उपकरण मेज पर फैले हुए दिखाई दे रहे हैं. यो को पीछे से दिखाया गया है.

आइकॉनिक डली मास्क भी होगा मौजूद
इसके बाद वो एक दीवार की तरफ मुड़ता है, जहां पर खूब सारे मास्क लगे हुए हैं. टीजर में आइकॉनिक डली मास्क दिखाया गया है, वहीं इसमें कई दूसरे मास्क भी दिखाई दे रहे हैं. यो जी दीवार के कुछ करीब जाकर एक मास्क उठाता है. टीज़र में किम यून-जिन को इनवेस्टिगेटिंग ऑफिसर वू जिन के रूप में दिखाया गया है, जो प्रोफेसर की चोरी की योजना के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. ऐसा लग रहा है कि सीरीज में किम को राकेल मुरिलो की जगह लिया गया है.

कौन-कौन हैं किरदार
टीजर में बर्लिन के रूप में पार्क हे-सू, टोक्यो के रूप में जून जोंग-सियो, मॉस्को के रूप में ली वोन-जोंग, डेनवर के रूप में किम जी-हुन, नैरोबी के रूप में जंग यूं-जू, रियो के रूप में ली ह्यून-वू, किम हेलसिंकी के रूप में जी-हून और ओस्लो के रूप में ली क्यू-हो नजर आएंगे. सीरीज का निर्देशन किम होंग-सन ने किया है.

सबसे सफल सीरीज में से एक है मनी हीस्ट
मनी हाइस्ट को औपचारिक रूप से ला कासा डी पैपेल (La Casa de Papel) के नाम से जाना जाता है. यह एक स्पेनिश वेब सीरीज है जो पांच सीजन तक चली. सीरीज की कहानी दो हाइस्ट, स्पेन की रॉयल मिंट और दूसरी बैंक ऑफ स्पेन के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी टोक्यो द्वारा सुनाई जाती है, जिसका किरदार उर्सुला कोरबेरो ने निभाया है. इसका सबसे लेटेस्ट सीजन 2021 में समाप्त हुआ.

 

Read more!

RECOMMENDED