Neelam Kothari Birthday: देखिए 80s की हीरोइन नीलम कोठारी का कितना बदल गया लुक, गोविंदा के साथ दी थीं सुपरहिट फिल्में

80 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस नीलम कोठारी का जन्मदिन है. नीलम का लुक अब पहले से काफी बदल गया है. वह फिल्मों में भी एक्टिव नहीं हैं, नीलम ने एक्टर समीर सोनी से शादी की है.

नीलम कोठारी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • 1986 में नीलम इल्जाम फिल्म में गोविंदा के साथ दिखीं.
  • नीलम ने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी से दूसरी शादी की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कल अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगी. उनका जन्म 09 नवंबर 1969 को हांगकांग में हुआ था. वे फिल्म अभिनेत्री  होने के साथ-साथ ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं. नीलम ने बॉलीवुड के अलावा बंगाली, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. फिलहाल नीलम फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन फिल्मी इवेंट में उन्हें देखा जाता है. नीलम के जन्मदिन पर चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी रोचक जानकारियां...

मुंबई घूमने आई थीं नीलम

हांगकांग में पली बढ़ी नीलम छुट्टियों मनाने के लिए मुंबई आई थीं जब उन्हें निर्देशक रमेश बहल ने देखा और अपनी फिल्म जवानी में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर कर दिया. हालांकि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई लेकिन उनकी सुंदरता ने सभी का ध्यान खींचा और इस वजह से नीलम को कई फिल्मों के ऑफर भी मिले.

गोविंदा के साथ हिट रही जोड़ी

1986 में नीलम इल्जाम फिल्म में गोविंदा के साथ दिखीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली, साथ ही हिट हुई गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी. दोनों ने एक साथ 'घराना', 'खुदगर्ज', 'सिंदूर', 'हत्या', 'लव 86', 'दो कैदी', 'इल्जाम', 'फर्ज की जंग', 'बिल्लू बादशाह', 'ताकतवर', 'घर में राम गली में श्याम', 'दोस्त गरीबों का' जैसी कई शानदार फिल्में कीं.

विवादों में भी रहा नाम

नीलम कोठारी ने 1990 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया. 1999 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं में उनके अभिनय की तारीफ हुई. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 2 काले हिरणों के शिकार के इल्जाम में सलमान खान के साथ नीलम का नाम भी शामिल था. नीलम की आखिरी फिल्म कसम थी जो 2001 में रिलीज हुई थी. हाल ही में नीलम को नेटफ्लिक्स की रियलिटी बेस्ड सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में देखा गया था.

ज्वैलरी डिजाइनर हैं नीलम कोठारी

नीलम कोठारी ने यूके बेस्ड एक बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से शादी की थी लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी से दूसरी शादी की है. दोनों ने एक बेटी को भी गोद लिया हुआ है. नीलम बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं. मुंबई में उनका ज्वैलरी स्टोर है, जिसका नाम नीलम कोठारी फाइन ज्वेल्स है.

 

Read more!

RECOMMENDED