84 साल की डायोन मैरी नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री ‘कॉन मम’ के बाद काफी बदनाम हो गई हैं. डायोन ने अपने ही बेटे के साथ 3.3 करोड़ रुपये की ठगी की थी. अब डायोन पर सिंगापुर में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज किए गए हैं. डायोन ने अपने बेटे के अलावा और भी कई लोगों के साथ ठगी की थी. डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद कई लोगों ने डायोन को पहचाना और धोखाधड़ी की शिकायत की. मामला कोर्ट में है और अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो डायोन को 20 साल की सजा हो सकती है.
अपने ही बेटे को ठगा
रियल लाइफ पर बनी इस सीरीज में डायोन की कहानी दिखाई गई है. जिसने अपने बेटे और लंदन के मशहूर Chef हॉर्निगोल्ड के साथ 3.3 करोड़ रुपये की ठगी की थी. डायन ने Chef हॉर्निगोल्ड को ब्रुनेई के सुल्तान की नाजायज औलाद बताया था. जब हॉर्निगोल्ड को शक हुआ तो उसने पूछताछ शुरू की और तब जाकर इस फ्रॉड का खुलासा हो पाया. दिलचस्प बात ये है कि जब डीएनए टेस्ट किया गया तो डायोन सच में हॉर्निगोल्ड की मां निकली.
बीमारी के नाम पर लोगों को ठगती थी
हॉर्निगोल्ड के अलावा बाकी पीड़ितों ने भी दावा किया कि डायोन ने उनसे कहा था कि उसे कैंसर है और वो अपनी संपत्ति दान करना चाहती है. डायोन इसके लिए अक्सर ब्रुनेई शाही परिवार से संबंधों का हवाला देती थीं. डायोन लोगों से ओवरसीज बैंक अकाउंट खुलवाने के नाम पर तो कभी लीगल फीस के नाम पर पैसे ऐंठती थी. पीड़ितों ने उसकी कहानी पर भरोसा किया और उसे यह सोचकर पैसे भेज दिए कि विरासत मिलने पर उन्हें पैसे वापस मिल जाएंगे.
फ्रांस और सिंगापुर में भी डायोन ने कथित तौर पर खुद को ब्रुनेई राजवंश का बताकर बीमारी के नाम पर पैसे लिए. उसने कथित तौर पर सिंगापुर में मोहम्मद सयाफिक पैमान को भी धोखा देने के लिए अपनी लाइलाज बीमारी और विरासत में मिली रकम की यही कहानी बताई थी.
नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं कॉन मम
कॉन मम लंदन के पेस्ट्री शेफ ग्राहम हॉर्निगोल्ड की कहानी दिखाती है, जिसका जीवन तब बदल गया जब डायोन ने हॉर्निगोल्ड को एक मेल लिखा. इस मेल में डायोन ने खुद को हॉर्निगोल्ड की बायोलॉजिकल मदर बताया और उसे अपनी शाही संपत्ति देने का लालच दिया. हॉर्निगोल्ड द्वारा पूछी गई सभी डिटेल डायोन ने सच बताई ऐसे में हॉर्निगोल्ड को जरा भी शक नहीं हुआ. इसलिए वो डायोन को पैसे भेजता गया. आप इस क्राइम डॉक्यू को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.