Vagina Tightening Tablet Ad Controversy: वजाइना टाइटनिंग की सलाह देकर ट्रोल हुईं निया शर्मा, क्या हैं इसे लेकर विवाद, विदेशों में आम है ये सर्जरी

वजाइना टाइटनिंग टैबलेट ऐड को लेकर एक्ट्रेस निया शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है. निया पर अनहेल्दी कल्चर को प्रमोट करने का इल्जाम लगाया गया है.

Nia Sharma
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • निया शर्मा ने महिलाओं को दी वजाइना टाइटनिंग टैबलेट लेने की सलाह
  • निया पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

वजाइना टाइटनिंग टैबलेट ऐड को लेकर एक्ट्रेस निया शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है. निया पर अनहेल्दी कल्चर को प्रमोट करने का इल्जाम लगाया गया है. निया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''कभी-कभी, जीवन सही फिट खोजने के बारे में है. चाहे वह आपका पसंदीदा ड्रेस हो या कुछ इंटीमेट. हमने आपको कवर कर लिया है. परफेक्ट टाइट का एक्सपीरिएंस करें.''

वजाइना टाइटनिंग ऐड को लेकर निया हो रहीं ट्रोल
इस ऐड को शेयर करने से पहले निया शर्मा ने शायद ये नहीं सोचा होगा कि उन्हें इसकी वजह से जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ेगा. एक यूजर ने निया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ''सबसे बुरी चीज... इसे एक महिला प्रमोट कर रही है...शर्मनाक.” एक यूजर ने लिखा, यंग गर्ल्स जो इसे देख रही हैं, यह घटिया, मूर्खतापूर्ण और बिल्कुल बकवास है. एक अन्य यूजर ने लिखा, भयानक.. भयानक.. भयानक! यह 2024 है और फिर भी ऐसी बकवास फैलाई जा रही है. पहले योनि गोरा करने वाली क्रीम और अब यह!
 


विदेशों में आम है वजाइना टाइटनिंग सर्जरी
भारत में बेशक इस ऐड को लेकर निया शर्मा की ट्रोलिंग हो रही है लेकिन विदेशों में यह आम है. विदेशों में महिलाएं फिर से वर्जिन बनने के लिए इसके लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराती हैं. इसे लेबियाप्लास्टी कहा जाता है. Brandi Glanville और Jada Pinkett Smith जैसी सेलिब्रिटीज ने भी ये कराया है. 

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी (ISAPS) के अनुसार, 2022 में 194,086 लेबियाप्लास्टी सर्जरी हुई है. जो कि पिछले चार सालों की तुलना में 46 प्रतिशत ज्यादा है. जबकि कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो गोलियों से योनि में कसाव आने जैसी कोई बात नहीं होती है. इसे सर्जरी के जरिए ही ठीक किया जा सकता है.

कैसे होती है लेबियाप्लास्टी
लेबियाप्लास्टी ऐसी प्रक्रिया है जिसमें वजाइना के आंतरिक या बाहरी होंठों (लेबिया) के आकार को कम किया जाता है. इस सर्जरी में लगभग एक से दो घंटे का समय लगता है. लेबियाप्लास्टी कराने के तकरीबन चार से छह सप्ताह कोई महिला सेक्स नहीं कर सकती है. जाडा पिंकेट-स्मिथ ने तीन बार वजाइना टाइटनिंग करवाई है. कई बार वजाइना टाइटनिंग का प्रोसीजर लेजर टाइटनिंग के जरिए भी किया जाता है. वजाइना में ढीलापन होने की वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि इंटरकोर्स में फ़्रिक्शन महसूस होना या यूरिन को कंट्रोल करने में दिक्कत होना. 

सर्जरी के बाद क्या होता है?
वजाइना टाइटनिंग सर्जरी की रिकवरी के दौरान थोड़ा दर्द और ब्लीडिंग होना आम बात है. आमतौर पर ये दर्द एक हफ्ते तक होता है. फिर लगभग चार से छह हफ्ते के बाद सूजन खत्म हो जाती है. जिसके बाद आप ज्यादातर एक्सरसाइज और एक्टिविटी कर सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED