कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भारत के सबसे फेमस और पॉपुलर कॉमेडियन है. कई सालों से कपिल शर्मा अपने शो से लोगों को हंसा रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कपिल शर्मा की कॉमेडी को घर-घर देखा जाता है.
पहले स्टेज फिर टीवी शो से कपिल शर्मा ने लोगों को खूब हंसाया. कपिल शर्मा अब टीवी से ओटीटी पर शिफ्ट हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा एक शो के लिए 5 करोड़ लेते हैं.
कपिल शर्मा देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन हैं. शायद यही वजह है कि उनको भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. कपिल शर्मा देश के सबसे अमीर कॉमेडियन नहीं है. भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन की नेटवर्थ तो सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से भी ज्यादा है.
सबसे अमीर कॉमेडियन
देश का सबसे अमीर कॉमेडियन लगभग हर तेलुगू मूवी में दिखाई देता है. लीजेंड तेलुगू एक्टर ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन है. ब्रह्मानंदम को तेलुगू इंडस्ट्री में किंग ऑफ कॉमेडी भी कहा जाता है. एक्टर ब्रह्मानंदम 1 हजार से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मानंदम देश के सबसे अमीर कॉमेडियन है. उनकी नेटवर्थ देश के कई बड़े सुपरस्टार से भी ज्यादा है. ब्रह्मानंदम की कुल संपत्ति प्रभास, रणबीर कपूर और रजनीकांत से भी ज्यादा है. भारत के सुपरस्टार प्रभास की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए है. रणबीर की संपत्ति 350 करोड़ और रजनीकांत की कुल नेटवर्थ 400 करोड़ रुपए है.
डीएनए और मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मानंदम की नेटवर्थ 60 मिलियन डॉलर यानी 500 करोड़ रुपए है. ब्रह्मानंदम की नेटवर्थ के मामले में कपिल शर्मा दूर-दूर तक नहीं है. कपिल शर्मा की नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपए है. कपिल शर्मा और ब्रह्मानंदम के अलावा देश के किसी भी कॉमेडियन की नेटवर्थ 100 करोड़ नहीं है.
कैसे बने करोड़पति?
ब्रह्मानंदम पहले एक लेक्चरर हुआ करते थे. 80 के दशक में ब्रह्मानंदम ने थिएटर के जरिए सिनेमा में एंट्री की. थिएटर में ब्रह्मानंदम मिमिक्री बहुत अच्छी किया करते थे. 1985 में उन्होंने टीवी में डेब्यू किया. दो साल 1987 में ब्रह्मानंदम को फिल्म में काम मिल गया.
अहा ना पेल्लान्ता फिल्म ने ब्रह्मानंदम की किस्मत बदल दी. इसके बाद से उनके पास फिल्मों के ऑफर की बाढ़ आ गई. 90 के दशक में ब्रह्मानंदम हर दूसरी-तीसरी फिल्म में दिखाई देते थे. फिल्म मेकर्स उनको अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. एकक्टर ब्रह्मानंदम की डिमांड बढ़ी तो वो अपनी फीस भी बढ़ाते रहे.
2012 में ब्रह्मानंदम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. ब्रह्मानंदम सबसे ज्यादा स्क्रीन क्रेडिट्स वाले लिविंग एक्टर बन गए. 2020 में इस मामले में उन्होंने प्रेम नजीर को पीछे छोड़ दिया. एक्टर और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम आज भी फिल्मों में काम करते हैं. हाल ही में ब्रह्मानंदम कल्कि 2898 AD में नजर आए थे.