Netflix New Subscription Rates in India: अब सस्ते दामों में उठाए फिल्मों का मज़ा, नेटफ्लिक्स ने भारत में घटाई अपने सभी प्लांस की कीमत

Netflix New Subscription Rates in India: यह फैसला दूसरे स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देने के लिए लिया गया है. नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान (मोबाइल) 199 रुपये का था, जिसे घटाकर 149 रुपये कर दिया गया है. जबकि 499 रुपये वाले प्लान की कीमत घटाकर 199 रुपये कर दी गई है.

Netflix
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • 150 रुपए तक की गई कटौती 
  • डिज़्नी हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये सालाना

Netflix New Subscription Rates in India: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स ने सोमवार को ऐलान किया कि वह अपनी सभी प्लान्स की कीमत कम करने वाला है. इसकी कीमतें अब 199 रुपये के बजाय 149 रुपये से शुरू होंगी.यह फैसला दुसरे स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देने के लिए लिया गया है. नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान(मोबाइल) 199 रुपये का था, जिसे घटाकर 149 रुपये कर दिया गया है. जबकि 499 रुपए वाले प्लान की कीमत घटाकर 199 कर दी गई है. 

150 रुपए तक की गई कटौती 

अच्छी वीडियो क्वालिटी और हाई रेजोल्यूशन वाले स्टैंडर्ड प्लान जिसे चारों तरह की डिवाइसेज में देखा जा सकता है, की कीमत 150 रुपए घटकर 499 रुपए  हो गई है. प्रीमियम प्लान जो 4K + HDR वीडियो क्वालिटी के साथ सबसे अच्छी वीडियो क्वालिटी वाला प्लान है, अब 799 रुपये के बजाय प्रति माह 649 रुपये में उपलब्ध है. बता दें इससे पहले दूसरे स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म की तुलना में नेटफ्लिक्स के प्लांस की कीमत थोड़ी ज्यादा थी.

डिज़्नी हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये सालाना

नए प्लांस आज यानी 14 दिसंबर से लागू हो रहे हैं. बता दें, Disney+ Hotstar के एनुअल प्रीमियम प्लान और  अमेज़न प्राइम वीडियो मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये सालाना है. प्रीमियम प्लान के जरिए एक अकाउंट से एक समय में चार लोग नेटफ्लिक्स का आनंद ले सकते हैं, जबकि स्टैंडर्ड प्लान के जरिए दो व्यक्ति और मोबाइल प्लान में केवल एक व्यक्ति स्ट्रीम कर सकता है. 


 

Read more!

RECOMMENDED