OSCAR 2023: रेड नहीं अब इस रंग के कारपेट पर दिखेगा सितारों का जलवा, 62 साल में ऐसा होगा पहली बार, वजह जानने के लिए पढ़िए खबर

ऑस्कर अवार्ड समारोह लॉस एंजेलिस में 12 मार्च 2023 को होने वाला है. भारत में समारोह 13 तारीख की सुबह से देखा जाएगा. इस बार रेड कारपेट का रंग बदल दिया गया है. आइए इसकी वजह जानते हैं.

ऑस्कर अवार्ड समारोह में रेड कारपेट नहीं दिखेगा. दीपिका अवॉर्ड प्रजेंटेटर रहेंगी (फोटो ट्विटर)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 12 मार्च 2023 को होगा ऑस्कर अवार्ड समारोह
  • दीपिका तीसरी ऐसी भारतीय महिला हैं जो ऑस्कर अवॉर्ड प्रजेंट करेंगी

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में रेड कारपेट पर चलने को लेकर सितारों में एक अलग ही क्रेज है. वे इस रेड कारपेट पर वॉक कर अपना खास लुक और ड्रेसिंग स्टाइल दिखाते हैं. लेकिन इस बार आप ऑस्कर में रेड कारेपट नहीं देख पाएंगे. जी हां, 62 साल में पहली बार कारपेट के रंग को बदल दिया गया है. आइए इसकी वजह जानते हैं. 

बेसब्री से इंतजार 
ऑस्कर अवार्ड समारोह 12 मार्च 2023 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा. भारत में समारोह सोमवार की सुबह से देखा जाएगा. इस बार का ऑस्कर भारत के लिए भी बेहद खास है क्योंकि दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर भी ऑस्कर की रेस में शामिल है. ऐसे में सभी भारतीय इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही एक बदलाव और है जो, 62 साल में पहली बार होने जा रहा है.

इस कलर का होगा कारपेट
साल 1961 से शुरू हुए ऑस्कर अवॉर्ड के रेड कारपेट का रंग बदल दिया गया है. 1961 यानी 33वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के बाद से हर साल रेड कारपेट बिछाया जाता है. ऐसे में अब 62 साल बाद यह परंपरा बदल गई है. ऑस्कर की मेजबानी करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने लाल के बजाय इसके लिए इस बार चमकीले सफेद रंग को चुना है. बता दें कि अवॉर्ड शो पर अंग्रेजी में शैम्पेन के नाम से जाने जाने वाले इस रंग का कालीन भी बिछाया गया है.

कई शेड्स से शैम्पेन कलर को चुना गया
अवॉर्ड शो के क्रिएटिव कंसलटेंट लिसा लव और रौल अविला ने कारपेट का कलर तय किया है. क्रिएटिव टीम ने सैफरन और सियाना (ब्राउन) रंग के कई शेड्स से शैम्पेन कलर को चुना. टीम ढलते हुए सूरज की कलर प्लेट से सनसेट का अंदाज देना चाहती थी. शैम्पेन कलर अवॉर्ड शो के दौरान डॉल्बी थिएटर में बहने वाली शैम्पेन का सिंबल भी है.

दीपिका पादुकोण हैं अवॉर्ड प्रजेंटेटर 
95वें ऑस्कर अवॉर्ड शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अवॉर्ड प्रजेंटेटर रहेंगी. उनके साथ एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, जेनिफर कॉनेली, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना और मेलिसा मैक्कार्थी भी जीतने वालों को अवॉर्ड देंगे. दीपिका तीसरी ऐसी भारतीय महिला हैं जो ऑस्कर अवॉर्ड प्रजेंट करेंगी. इससे पहले साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा दूसरी जबकि पर्सिस खंबाटा पहली भारतीय महिला अवॉर्ड प्रजेंटेटर थीं.

नाटू-नाटू पर ये करेंगी डांस
खास बात ये है कि अवॉर्ड सेरेमनी में इस गाने पर न तो जूनियर एनटीआर परफॉर्म करेंगे और न ही राम चरण परफॉर्म करेंगे। इस गाने पर अमेरिकी एक्टर और डांसर लॉरेन गोटलिब परफॉर्म करेंगी. लॉरेन ने लिखा-ऑस्कर 2023 इवेंट में दुनिया के सबसे बड़े स्टेज पर मैं इंडिया को रिप्रेजेंट करने जा रही हूं. मैं नाटू-नाटू गाने पर परफॉर्म करने वाली हूं. इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं. रियलिटी शो झलक दिखला जा में परफॉर्म करने के बाद लॉरेन गोटलिब को इंडियन टीवी से पॉपुलैरिटी मिली थी.

 

Read more!

RECOMMENDED